पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर पकड़ चुकी है और राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं. इसी बीच टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद के निर्माण की घोषणा कर एक नया विवाद खड़ा किया है. उन्होंने बताया कि यह घोषणा उन्होंने सालभर पहले कर दी थी और तीन साल के अंदर मस्जिद का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.