उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर ऑपरेशन टॉर्च जारी है, जिसमें फर्जी और अवैध रूप से बसे घुसपैठियों की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है. इस अभियान में पुलिस गुप्त रूप से रात में टॉर्च की मदद से संदिग्धों के पहचान पत्रों की जांच करती है और अवैध निवासियों को बाहर निकालती है. पश्चिम बंगाल और असम से आए लोगों का दस्तावेजी सत्यापन भी किया जा रहा है.