World First SMS: नील पापवोर्थ (Neil Papworth) ने दुनियां के पहले SMS को computer से अपने दूसरी साथी रिचर्ड जारविस (Richard Jarvis) को भेजा था. रिचर्ड जारविस तब कंपनी के director थे. उनको ये SMS ऑर्बिटल 901 हैंडसेट ( Orbitel 901 handset) पर भेजा गया था. दुनिया के पहले SMS में क्या है खास? पौने 2 करोड़ में बिकने जा रहा. डेली मेल में प्रकाशित खबर के अनुसार, दुनिया का पहला SMS ब्रिटिश प्रोगामर नील पापवोर्थ (Neil Papworth) ने 29 साल 3 दिसंबर 1992 को पहले भेजा था. अब मोबाइल कंपनी वोडाफोन ने इस SMS की नीलामी करने फैसला किया है. इस एसएमएस की डिजिटल प्रति की नीलामी पेरिस में मौजूद एगट्स ऑक्सन हाउस (Paris auction house Aguttes) में होगी. ये नीलामी 21 दिसंबर 2021 तक होगी.