Who is Paing Takhon: म्यांमार के मॉडल और एक्टर पिंग तखोन साल 2021 के सबसे खूबसूरत चेहरों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. हालांकि इस बात का वो शायद ही जश्न मना पाए क्यूंकि हाल ही में उन्हें 3 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. दरअसल, 25 वर्षीय पिंग तखोन ने साल 2021 में म्यांमार में हुए सैन्य तख्तापलट के खिलाफ सामूहिक प्रदर्शन में भाग लिया था. इसलिए कोर्ट ने उन्हें 3 साल जेल की सजा सुनाई है. मीडिया को ये जानकारी उनके कानूनी प्रतिनिधि खिन माउंग म्यिंट ने दी है. देखें ये वीडियो.