पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में एक गरीब ड्राइवर की किस्मत ऐसे खुली कि वह एक झटके में करोड़पति बन गया. उसकी 60 रूपये की लॉटरी ने उसे करोड़पति बना दिया.
2/6
दरअसल, पेशे से ड्राइवर वर्धमान जिले के रहने वाले रूपेश एक राशन दुकान की गाड़ी चलाते हैं. रूपेश ने मंगलवार शाम कुल 60 रुपए से लाटरी के 87A 12782 और 87A 12783 के दो सीरीज के टिकट खरीदे.
3/6
मंगलवार को ही रात में उसे जानकारी मिली कि उसने 87A-12782 नम्बर वाले लॉटरी पर एक करोड़ रूपये मिले हैं. इसके बाद रूपेश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
Advertisement
4/6
वाहन चलाने वाले रूपेश को हर महीने 7 हजार रुपये मिलते हैं. उसी से वह अपने घर का खर्चा चलाता है. परिवार में माता-पिता, पत्नी और बेटी के अलावा एक भाई है, वह भी वाहन चालक है.
5/6
रूपेश का कहना है कि लॉटरी से जितने पैसे मिले हैं, अब वो उससे अपने परिवार के लिए जमीन खरीदेगा और उस पर घर बनवाएगा. रूपेश का सपना है कि वह अपनी खुद की गाड़ी भी खरीदेगा.