दुनिया में ड्रग्स की स्मगलिंग कई देशों में होती है. ड्रग्स की तस्करी करने वाले इसके लिए देशों के बीच की सीमाओं को भी पार कर जाते हैं. अब तक कई बार ऐसी सुरंगें मिली हैं जिनके जरिए ड्रग्स की तस्करी होती आई है. लेकिन अब दुनिया की सबसे लंबी ड्रग्स स्मगलिंग सुरंग मिली है. (फोटोः एपी)
2/7
ड्रग्स की स्मगलिंग के लिए बनाई गई ये सुरंग अमेरिका और मेक्सिको की सीमा के बीच मिली है. अमेरिकी अधिकारियों ने इसे खोजा है. इस सुरंग की लंबाई 4309 फीट है. यानी करीब 1.31 किलोमीटर. इसका उपयोग ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह कर रहे थे. (फोटोः रायटर्स)
3/7
यह सुरंग जमीन से करीब 70 फीट नीचे बनाई गई है. सुरंग अंदर से 5.5 फीट ऊंची और करीब 2 फीट चौड़ी है. अमेरिकी कस्टम और सीमा सुरक्षा के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस सुरंग को बनाने में कितना समय लगा. (फोटोः एपी)
Advertisement
4/7
इस सुरंग के अंदर ही रेलवे ट्रैक, ड्रेनेज सिस्टम, हवा आने-जाने का सिस्टम और हाई वोल्टेज बिजली के तार मिले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस सुरंग को दुनिया के सबसे कुख्यात ड्रग्स स्मगलर जोआक्विन एल चापो गुजमैन ने बनवाया था. (फोटोः रायटर्स)
5/7
एल चापो अभी अमेरिका की जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है. इस सुरंग में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. न ही कोई ड्रग मिला. यह सुरंग अमेरिका के कैलिफोर्निया में सैन डिएगो और मेक्सिको के तिजुआना शहर को जोड़ती है. (फोटोः रायटर्स)
6/7
इस सुरंग की खोज अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने पिछले साल अगस्त में ही कर ली थी लेकिन अभी तक इसकी जांच चल रही थी. साथ ही इसका नक्शा तैयार किया जा रहा थ. इसलिए इस सुरंग की जानकारी को 6 महीने बाद सार्वजनिक किया गया है. (फोटोः रायटर्स)
7/7
इससे पहले अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर ऐसी सुरंगें मिल चुकी है. लेकिन यह अब तक मिली सभी सुरंगों से लंबी है. इससे पहले अगस्त 2018 में भी 600 फीट लंबी सुरंग मिली थी. अप्रैल 2016 में सैन डिएगो से मेक्सिको को जोड़ती हुई सुरंग मिली थी. (फोटोः रायटर्स)