फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट और जियो स्टूडियो ने अपनी पहली डिजिटल सीरीज ‘रंजिश ही सही’ के लिए हाथ मिलाया है जो वूट सेलेक्ट पर दिखायी जाएगी. सीरीज के निर्माताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की. यह सीरीज महेश भट्ट ने बनायी है और इसमें ताहिर राज भसीन, अमला पॉल और अमृता पुरी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह सीरीज महेश भट्ट और अभिनेत्री परवीन बॉबी की प्रेम कहानी पर आधारित बतायी जा रही है. निर्माताओं ने एक बयान में कहा कि शानदार संगीत के साथ 70 के दशक के बॉलीवुड के स्वर्णिम काल की पृष्ठभूमि में बनी यह सीरीज संघर्ष कर रहे फिल्म निर्देशक शंकर (ताहिर), अभिनेत्री आमना (अमला पॉल) और शंकर की पत्नी अंजू (अमृता) की जिंदगियों के इर्द-गिर्द घूमती है.