Akshay Kumar in Sooryavanshi: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने सुर्यवंशी में जहां एक दमदार पुलिसवाले का किरदार निभाया वहीं उन्होंने एक फनी पुलिसवाले का भी किरदार अदा किया. इस फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार को नाम भूलने की बीमारी हैं. फिल्म में वो हर किसी को अजीब से बुलाते हैं. जहां उन्होंने 'सरस्वती' को बनाया 'गर्भवती' तो वहीं उन्होंने 'सिंबा' को बनाया 'सीढ़ी बम्बा'. फिल्म में अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी रिया (कटरीना कैफ) को बना दिया मलेरिया.