मोहंमद अशराफुल (Mohammad Ashraful) बांग्लादेश क्रिकेट के ‘चाइल्ड सनराइज’ में से एक थे जिन्होंने युवावस्था में ही विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई. मोहम्मद अशराफुल का जन्म 7 जुलाई 1984 को ढाका, बांग्लादेश में हुआ. वह मात्र 17 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू मैच में 114 रन बनाकर बांग्लादेश के सबसे युवा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बनें. 22 वर्ष की उम्र में अशराफुल टेस्ट टीम के कप्तान बने, जो उन्हें सबसे युवा टेस्ट कप्तानों की सूची में शामिल करता है.
बल्लेबाजी के साथ-साथ अशराफुल ऑफ और लेग ब्रेक गेंदबाजी भी करते थे. टेस्ट में उनके 21 विकेट (औसत 60.52), वनडे में 18 विकेट और टी20 में 8 विकेट हैं.
2013 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में अशराफुल पर मैचफिक्सिंग के आरोप लगे. 2014 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें आठ साल के प्रतिबंधित किया, जिसे बाद में पाँच साल (जिसमें से दो साल निलंबित) में घटाया गया.
प्रतिबंध खत्म होने के बाद, अशराफुल ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की, बांग्लादेश टीमों के साथ-साथ इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट भी खेला जैसे कि पोर्टस्माउथ CC में उन्होंने 2024 में 828 रन बनाए . वे यूके में कई क्लबों के लिए खेले और 2025 में भी सक्रिय हैं.
मोहम्मद अशरफुल ने श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में यादगार पारी खेली थी. मोहम्मद अशरफुल ने आगे चलकर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बांग्लादेश की कप्तानी भी की.