scorecardresearch
 
Advertisement

कविता कृष्णमूर्ति

कविता कृष्णमूर्ति

कविता कृष्णमूर्ति

कविता कृष्णमूर्ति, पार्श्व गायिका

शारदा (Sharada), जिन्हें कविता कृष्णमूर्ति (Kavita Krishnamurthy) के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय पार्श्व और शास्त्रीय गायिका हैं (Indian playback and classical singer). उन्होंने राजस्थानी, बंगाली, कन्नड़, हिंदी, भोजपुरी, तेलुगु, उड़िया, मराठी, अंग्रेजी, उर्दू, तमिल, मलयालम, गुजराती, नेपाली, असमिया, कोंकणी और अन्य भाषाओं सहित 36 भाषाओं में 50,000 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए हैं. वह चार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका पुरस्कार जीत चुकी हैं (Kavita Krishnamurthy Filmfare Awards). उन्हें 2005 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था (Kavita Krishnamurthy Padma Shri).

कविता कृष्णमूर्ति का जन्म 25 जनवरी 1958 को नई दिल्ली में एक तमिल अय्यर परिवार में शारदा नाम के साथ हुआ था (Kavita Krishnamurthy Age). उनके पिता टी.एस. कृष्णमूर्ति, शिक्षा मंत्रालय के एक कर्मचारी थे (Kavita Krishnamurthy Father). उन्होंने सुरुमा बसु से रवीन्द्र संगीत का प्रशिक्षण लिया और शास्त्रीय गायक बलराम पुरी के मार्गदर्शन में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत सीखा (Kavita Krishnamurthy Music Training). वह 14 साल उम्र मंा हिंदी फिल्म उद्योग में प्लेबैक सिंगर के रूप में अपनी किस्मत आजमाने के लिए बॉम्बे चली गई थीं. कृष्णमूर्ति ने सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से अर्थशास्त्र में बीए ऑनर्स किया (Kavita Krishnamurthy Education). उन्होंने संगीतकार हेमंत कुमार के मिर्देशन में लता मंगेशकर के साथ 1971 में बंगाली फिल्म श्रीमन पृथ्वीराज में अपना पहला गीत रिकॉर्ड किया (Kavita Krishnamurthy First Playback Song) .

उन्होंने 1976 में कादंबरी में अपना पहला हिंदी गाना रिकॉर्ड किया (Kavita Krishnamurthy First Hindi Song). 1985 में आई फिल्म प्यार झुकता नहीं का उनका गाना “तुमसे मिलकर ना जाने क्यों” एक बड़ी हिट साबित हुई. 1986 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया का गाना “हवा हवाई” और “करते हैं हम प्यार मिस्टर इंडिया से” उनके लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुए. संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के साथ उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए. 1990 के दशक में कविता एक प्रमुख महिला पार्श्व गायिका के रूप में स्थापित हो चुकी थीं. 1942: ए लव स्टोरी, याराना, अग्नि साक्षी और खामोशी फिल्म के गानों ने उन्हें एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया. उन्होंने 1990 के दशक में बप्पी लाहिरी, आनंद-मिलिंद, एआर रहमान, राजेश रोशन, रामलक्ष्मण, इस्माइल दरबार, हिमेश रेशमिया, आदेश श्रीवास्तव, नदीम-श्रवण, जतिन-ललित, विजू शाह और अनु मलिक जैसे कई संगीत निर्देशकों के साथ काम किया (Kavita Krishnamurthy Playback Career).

कविता ने अमेरिका, यूके, यूएई, यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, मध्य पूर्व एशिया और दक्षिण अमेरिका सहित दुनिया भर में परफॉर्मेंस किए (Kavita Krishnamurthy Stage Performances). 

कविता कृष्णमूर्ति ने 11 नवंबर 1999 को कर्नाटक के बेंगलुरु में डॉ. एल. सुब्रमण्यम से शादी की (Kavita Krishnamurthy Husband). इस शादी से उनकी कोई संतान नहीं है. कविता और उनका परिवार तब से बेंगलुरु में रह रहा है.
कविता और उनके पति ने 2007 में बेंगलुरु में एक संगीत संस्थान, सुब्रमण्यम एकेडमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स  खोला. उन्हें 2015 में जैन विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया था.

और पढ़ें
Follow कविता कृष्णमूर्ति on:

कविता कृष्णमूर्ति न्यूज़

Advertisement
Advertisement