संजय सिन्हा आज अपनी मां को याद करते हुए जीवन में मां का महत्व बता रहे हैं. जिनके जीवन में मां होती है वो लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. सिन्हा बता रहा हैं कि जब वो छोटे थे तब ही उनकी मां दुनिया को छोड़कर चलीं गईं लेकिन उनके पास आज भी अपनी मां की बहुत सारी यादें हैं. जीवन में मां के प्यार और त्याग से बढ़कर कुछ भी नहीं है.मां अपनी संतान के लिए दुनिया के सारे दुख झेलने को हर वक्त तैयार रहती है. साथ ही आप कितने भी बड़े क्यों ना हो जाएं, मां की गोद से कभी भी बड़े नहीं हो सकते इसलिए जब भी मां से मिले कुछ वक्त उनकी गोद में बैठें यकीन मानिए इससे आपके सारे गम, सारी दिक्कतें दूर होती नजर आएंगी.