दी लल्लनटॉप शो में आज बात करेंगे महाराष्ट्र, उसकी सियासत और उद्धव ठाकरे की. बताएंगे शिवसेना के शिवाजी पार्क से गहरे और ऐतिहासिक रिश्तों के बारे में. महाराष्ट्र में सरकार बना रही तीनों पार्टियों केन्यूनतम साझा कार्यक्रम माने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के मुख्य बिंदुओं और इस प्रोग्राम के तहत कैसे पेट के रास्ते ऐसे वोटर के दिल का रास्ता ढूंढ़ रही उद्धव सरकार, ये भी बताएंगे.