scorecardresearch
 

आपके खाने में क्या मिला है? कहीं नुकसानदायक चीजें तो नहीं खा रहे आप, बताएगा ये ऐप

Food Nutrition Calculator: बाजार से पैकेज्ड फूड खरीदते वक्त क्या आप उस आइटम की न्यूट्रिशियल वैल्यू और इंग्रेडिएंट्स चेक करते हैं. चेक कर भी लें, तो क्या आप समझ पाते हैं कि ये आपके लिए कितने सेफ हैं? एक ऐप आपको इन सभी को समझने में मदद करेगा. हम बात कर रहे हैं Xume ऐप की, जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
फोन से चेक कर सकते हैं पैकेज्ड फूड में क्या क्या है? (AI जनरेटेड फोटो)
फोन से चेक कर सकते हैं पैकेज्ड फूड में क्या क्या है? (AI जनरेटेड फोटो)

मार्केट में तमाम ऐसे प्रोडक्ट बिकते हैं, जिनकी पैकेजिंग तो हेल्थी चॉइस के रूप में होती है, लेकिन उनमें कई ऐसे इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जो नुकसान पहुंचाते हैं. हालांकि, सभी प्रोडक्ट्स खुद को हेल्दी बताकर ही अपनी मार्केटिंग करते हैं. ऐसे में आपको ये कैसे पता चलेगा कि कौन-सा प्रोडक्ट आपके लिए सही है और कौन-सा नहीं. 

डिजिटल वर्ल्ड में आपको ये पता लगाने के लिए किसी की जरूरत नहीं है. आप अपने फोन का इस्तेमाल करके इसका पता लगा सकते हैं. दरअसल, एक ऐसे ऐप है, जो मार्केट में मिलने वाले तमाम प्रोडक्ट्स को स्कैन करके उसे इंग्रेडिएंट्स और एडिटिव्स के बारे में बताता है. 

कौन-सा ऐप है और कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?

साथ ही ये ऐप आपको बताएगा कि वो प्रोडक्ट खाने लायक है या नहीं. आप उसे खाने में कितना इस्तेमाल कर सकते हैं ये भी आपको इस ऐप के जरिए पता चलता है. हम बात कर रहे हैं Xume ऐप की, जिसके फाउंडर अक्षय जलान हैं. ये मुंबई बेस्ड कंपनी है, जो पैकेज्ड फूड्स को स्कोर देती है. 

यह भी पढ़ें: OpenAI की बड़ी तैयारी, ChatGPT के बाद लॉन्च कर सकता है सर्च इंजन, Google को देगा टक्कर

Advertisement

ये अपनी तरह का पहला ऐप है, जिसमें पैकेज्ड फूड्स के लिए स्कोरिंग और रिकमेंडेशन जैसी सुविधा मिलती है. इस ऐप को आप Apple App Store या फिर गूगल Play Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद आपको ऐप में साइन-अप करना होगा. आप अपने गूगल अकाउंट के जरिए सीधे साइन-अप कर सकते हैं. 

कैसे काम करता है ये ऐप?

चूंकि आप पहली बार इस ऐप को यूज कर रहे हैं, तो आप अपनी तमाम डिटेल्स एंटर करनी होती है. सबसे पहले आपको अपना नाम, उम्र, मोबाइल नंबर और तमाम दूसरी डिटेल्स देनी होंगी. इसके बाद आप किस तरह की डाइट फॉलो कर रहे हैं ये बताना होगा. इन सभी के बाद Xume का सेटअप पूरा हो जाएगा. 

इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है. ऐप में पहले से ही 1 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स का डेटा मौजूद है. हालांकि, आप चाहें तो अलग से भी किसी प्रोडक्ट को चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको स्कैनर ऑन करना होगा. उस प्रोडक्ट के इंग्रेडिएंट्स वाले हिस्से को स्कैन करना होगा. 

यह भी पढ़ें: OpenAI ने लॉन्च किया Voice Engine, 15 सेकेंड में क्लोन हो जाएगी किसी की भी आवाज

ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर प्रोडक्ट की डिटेल्स आ जाएंगी. ऐप आपको उस प्रोडक्ट का स्कोर बताएगा. साथ ही उसमें कौन-कौन से इंग्रेडिएंट्स मौजूद हैं, इसकी भी जानकारी आपको मिल जाएगी. ये ऐप आपको बताता है कि स्कैन किए गए प्रोडक्ट्स को आपको खाना चाहिए या नहीं.

Advertisement

हालांकि, ये ऐप हमेशा के लिए फ्री नहीं है. आपको इसका फ्री ट्रायल कुछ दिनों के लिए मिलेगा. इसके बाद आपको सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. इसका मंथली सब्सक्रिप्शन 1299 रुपये का है. वहीं ईयरली सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 8,399 रुपये देने होंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement