scorecardresearch
 

सरकारी एजेंसी की वॉर्निंग, आपको भी आए ऐसे मैसेज तो ना करें क्लिक, वरना होगा नुकसान

India Post SMS Scam: स्कैमर्स लोगों को अब India Post के नाम पर ठगने की कोशिश कर रहे हैं. इस स्कैम का शिकार कई लोग हो चुके हैं. इस तरह के स्कैमर में फ्रॉड्स लोगों को एक मैसेज भेज रहे हैं, जिसमें उनसे उनका ऐड्रेस अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है. यूजर्स की एक गलती से स्कैमर्स उनके फोन में सेंध लगा सकते हैं.

Advertisement
X
स्कैमर्स India Post के नाम से भेज रहे फर्जी मैसेज.
स्कैमर्स India Post के नाम से भेज रहे फर्जी मैसेज.

स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. कभी कस्टमर केयर के नाम पर तो कभी डिजिटल अरेस्ट करके. अब उन्होंने India Post के नाम से लोगों को ठगना शुरू किया है. स्कैमर्स लोगों को India Post के नाम से मैसेज भेज रहे हैं. 

इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आपके नाम से एक पार्सल वेयरहाउस पर आया है. आपसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. कृपया दिए गए लिंक पर अपना ऐड्रेस कन्फर्म करें. वरना पार्सल वापस चला जाएगा. इस मैसेज के साथ एक लिंक भी मौजूद है. 

कई लोग हो चुके हैं शिकार

रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्कैम का शिकार सैकड़ों लोग हो चुके हैं. PIB (प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो) की फैक्ट चेक टीम ने इस तरह के स्कैम की जानकारी दी है. संस्था ने लोगों को ऐसे फ्रॉड्स से सावधान किया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की है. 

यह भी पढ़ें: 30 हजार से ज्यादा फोन नंबर होंगे ब्लॉक, इलेक्ट्रिसिटी बिल KYC Scam बना वजह

PIB ने बताया है कि इंडिया पोस्ट कभी भी इस तरह के मैसेज नहीं करती है, जिसमें यूजर्स से उनका ऐड्रेस अपडेट करने के लिए कहा जाता हो. अगर आपको भी इस तरह का कोई मैसेज मिलता है, जो उस पर क्लिक ना करें. 

Advertisement

इस स्कैम में आ रहे मैसेज में लिखा है, 'आपका पैकेज वेयरहाउस पर आ चुका है और हमने दो बार डिलीवरी की कोशिश की है, लेकिन अधूरा ऐड्रेस होने की वजह से हम डिलीवरी पूरी नहीं कर पा रहे हैं. कृपया अपना ऐड्रेस 48 घंटे में अपडेट करें, वरना आपका पार्सल रिटर्न हो जाएगा. ऐड्रेस अपडेट करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. ऐड्रेस अपडेट होने के बाद 24 घंटे में पार्सल दोबारा डिलीवर किया जाएगा.'

SMS फ्रॉड से खुद को कैसे बचा सकते हैं आप? 

स्कैमर्स सिर्फ India Post के नाम पर ही नहीं बल्कि कई दूसरे तरीकों से भी लोगों को टार्गेट करते हैं. ऐसे में आप किसी भी अनजान मैसेज में आने वाले लिंक पर क्लिक ना करें.

यह भी पढ़ें: Scam का नया तरीका! Ola ड्राइवर ने फोन पर फेक अमाउंट दिखाया, लड़की ने बताया कैसे बची 

किसी मैसेज पर क्लिक करने से पहले उसके सोर्स को वेरिफाई जरूर करें. अगर बैंक के नाम से कोई मैसेज आया है, तो पहले भी आपको उस नाम से ही दूसरे मैसेज आए होंगे. 

अगर आपको इस तरह का कोई संदिग्ध मैसेज आता है, तो आप उसके बारे में रिपोर्ट कर सकते हैं. आपके रिपोर्ट करने से कई अन्य लोगों को ऐसे फ्रॉड्स के बारे में जानकारी होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement