scorecardresearch
 

इंटरनेट नहीं काम करने पर भी UPI से कर सकते हैं पैसे ट्रांसफर, ये है तरीका

इंटरनेट बंद होने के बावजूद आप UPI से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए पूरा तरीका यहां पर आपको बता रहे हैं.

Advertisement
X
Pay
Pay
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Facebook, Instagram और WhatsApp इस हफ्ते की शुरूआत में छह घंटे से अधिक डाउन रहे थे
  • आप ऑफलाइन भी UPI ट्रांजैक्शन कर सकते हैं
  • NPCI ने USSD सर्विस *99# लॉन्च किया था

Facebook, Instagram और WhatsApp इस हफ्ते की शुरूआत में छह घंटे से अधिक डाउन रहे थे. इससे यूजर्स को काफी दिक्कत आई थी. इसके बाद टेलीकॉम कंपनी जियो की भी सर्विस कई जगहों पर काम नहीं कर रही थी.
इस वजह से लोगों को इंटरनेट चलाने में काफी दिक्कत आ रही थी. अभी भी कई इलाकों में अलग-अलग कारणों से इंटरनेट सर्विस बंद है. ऐसे में लोगों को सोशल मीडिया ऐप्स के अलावा पेमेंट ऐप्स जैसे Google Pay, PhonePe और PayTM को भी एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है. 

सोशल मीडिया ऐप्स को बिना इंटरनेट के नहीं चल सकता है लेकिन अगर आप UPI रजिस्टर्ड करवा चुके हैं तो आप ऑफलाइन भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इसके लिए हम यहां पर आपको पूरा तरीका बता रहे हैं. 

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने USSD सर्विस *99# लॉन्च किया था. इसका यूज नन-स्मार्टफोन यूजर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपके फोन में बस रजिस्टर्ड सिम कार्ड होना चाहिए. 

ऑफलाइन UPI ट्रांजैक्शन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के डायलपैड पर जाकर *99# डायल करना होगा. इसके बाद कॉल के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. आपको यहां पर सेंड मनी, रिसीव मनी, चेक बैलेंस जैसे ऑप्शन्स मिलेंगे. 

पैसे भेजने के लिए आपको डायलपैड पर 1 दबा कर रिप्लाई करना होगा. इससे आप मोबाइल नंबर, UPI ID, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड पर पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे. जिस भी ऑप्शन को आप सेलेक्ट करेंगे उसके डिटेल्स आपको फिर भरने होंगे. 

Advertisement

जैसे आप UPI ID पर पैसे भेजना चाहते हैं तो आपको बेनिफिशियरी का UPI ID डालना होगा. इसके बाद आपको जितने पैसे भेजने हैं वो डालना होगा. अंतिम में UPI PIN डाल कर सेंड को सेलेक्ट कर लें. पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे.
 

Advertisement
Advertisement