scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

करवा चौथ 2025: AI से बनाएं अपना सेलीब्रिटी लुक, बस टाइप करें ये आसान प्रॉम्प्ट

करवा चौथ पर मिलेगी शानदार फोटो 
  • 1/7

करवा चौथ पर मिलेगी शानदार फोटो 

करवा चौथ हो या फिर अन्य कोई त्योहार अपने हमसफर के साथ हर कोई अच्छी फोटो क्लिक करना चाहता है. इन फोटोज को वे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, जिनमें इंस्टाग्राम, WhatsApp आदि शामिल हैं.  (Photo: AI Generated)
 

करवा चौथ इंस्टाग्राम कंटेंट बनाने में Gemini AI कैसे मदद कर सकता है?
  • 2/7

करवा चौथ इंस्टाग्राम कंटेंट बनाने में Gemini AI कैसे मदद कर सकता है?

करवा चौथ 2025 के मौके पर आप भी अपने जीवनसाथी के साथ शानदार फोटो चाहते हैं, तो इसके लिए AI का यूज कर सकते हैं. आज आपको कुछ खास AI प्रोम्प्ट बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से अच्छी फोटो पा सकते हैं. इन फोटो को डाउनलोड करके इंस्टाग्राम आदि पर पोस्ट कर सकते हैं. (Photo: AI Generated)
 

Gemini का करना होगा यूज 
  • 3/7

Gemini का करना होगा यूज 

Google के Gemini AI का यूज करके अपनी शानदार फोटो तैयार कर सकते हैं. इसके लिए Gemini Nano Banana का यूज करना होगा, जो एक इमेज एडिटिंग और जनरेटिंग टूल है. इसमें आप शानदार बैक ग्राउंड्स, बेहतरीन लाइट इफेट्स आदि का यूज कर सकते हैं. (Photo: AI Generated)

Advertisement
Gemini AI पर देने होंगे प्रॉम्प्ट
  • 4/7

Gemini AI प्रॉम्प्ट इस्तेमाल करना आसान है

दरअसल, AI आपके फोटो को बेहतर बना सकते हैं, बशर्ते आपको सही प्रॉम्प्ट एंटर करना होगा. आज आपको कुछ ऐसे ही खास प्रॉम्प्ट के बारे में बताने जा रहे हैं. प्रॉम्प्ट आप हिंदी और इंग्लिश में दोनों में से किसी एक भाषा में दे सकते हैं. (Photo: AI Generated)

रियल इमेज भी तैयार कर सकते हैं
  • 5/7

रियल इमेज भी तैयार कर सकते हैं

करवा चौथ के लिए स्पेशल इफेक्ट्स वाली इमेज को तैयार करने के लिए हिंदी और इंग्लिश दोनों प्रोम्प्ट का यूज कर सकते हैं. इसके लिए आप अपनी और अपने पार्टनर की इमेज का यूज कर सकते हैं. (Photo: AI Generated)
 

बैकग्राउंड बदल सकते हैं
  • 6/7

बैकग्राउंड बदल सकते हैं

करव चौथ के दौरान फोटोज को शानदार बनाने के लिए उसके बैकग्राउंड में बदलाव किया जा सकता है.  अपनी छत, किसी किले या फिर मैदान आदि का प्रॉम्प्ट यूज करके वहां की फोटो तैयार करा सकते हैं. यहां तक की आप अपनी जूलरी को भी बेहतर कर सकते हैं. (Photo: AI Generated)
 

ये है खास प्रोम्प्ट
  • 7/7

ये है खास प्रोम्प्ट

हिंदी प्रॉम्प्ट : करवा चौथ के मौके पर AI इमेज तैयार करें, जिसमें महिला के हाथ में छलनी हो, उनके साथ उनके पति भी मौजूद हों. 

इंग्लिश प्रॉम्प्ट : An Indian couple on a terrace at night during Karwa Chauth, the woman holding a sieve while looking at the moon, wearing traditional clothes, with soft golden moonlight, in a romantic, cinematic style. 

(Photo: AI Generated)
 

Advertisement
Advertisement