Tech news update जैसे जैसे एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन पुराने होते जाते हैं, धीरे धीरे इनमें सपोर्ट भी मिलने बंद होते जाते हैं. फोन अगर काफ़ी पुराना हो गया है तो इसमें ज़रूरी चीजें भी काम करनी बंद कर देती हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..
BigBasket Data leak: डेटा लीक पिछले कुछ समय से एक कॉमन टर्म बन चुका है. डेटा लीक सही मायने में काफ़ी ख़तरनाक होता है और इसका असर एक आम यूज़र को इतनी जल्दी नहीं दिखता. इसके लॉन्ग टर्म इफ़ेक्ट होते हैं. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
PUBG Mobile फ़िलहाल भारत में पूरी तरह से बैन हो चुका है. यानी अब इसके तमाम सर्वर बंद हैं और ये पहले से इंस्टॉल्ड फ़ोन में भी नहीं खेला जा सकता है. लेकिन अब ये जल्द वापसी कर सकता है.
हाल ही में हमने आपको एक रिपोर्ट के बारे में बताया था. इसमें कहा गया था कि कंपनी ग्लोबल डेटा क्लाउड सर्विस के साथ बातचीत कर रही है, ताकि भारत में डेटा लोकलाइजेशन को लेकर काम किया जा सके. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
2019 के सैमसंग फ़्लैगशिप Galaxy Note 10 पर 20 हज़ार रुपये से ज़्यादा की कटौती की गई है. हालाँकि ये ऑफ़लाइन रिटेल स्टोर्स पर ही वैलिड होगा. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
फेस्टिव सीज़न सेल इन दिनों लगभग हर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर चल रही है. Flipkart की सेल में Realme 6 को आप कम क़ीमत पर ख़रीद सकते हैं. ये फ़ोन इस क़ीमत पर आपके लिए वैल्यू फ़ॉर मनी डील होगा. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
स्वदेशी स्मार्टफ़ोन मेकर Micromax ने हाल ही में वापसी करते हुए दो नए स्मार्टफोन्स - Micromax In 1b और In Note 1 लॉन्च किया है. इनमें से Micromax In 1b की प्री बुकिंग का ऐलान हो चुका है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
Apple iPhone 12 Studio Launch: iPhone 12 सीरीज को मैगसेफ ऐक्सेसरीज के साथ ऑनलाइन ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने iPhone 12 Studio लॉन्च किया है. यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर..