scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Signal ऐप में आया ये नया फीचर, एक नई सेटिंग भी की गई शामिल

Signal
  • 1/5

Signal ने अपडेट 5.3 के जरिए एंड्रॉयड और iOS ऐप में चैट वॉलपेपर्स को ऐड किया है. चैट वॉलपेपर्स का फीचर उन फीचर्स की लिस्ट में शामिल हो गया है, जो वॉटसऐप भी ऑफर करता है. चैट वॉलपेपर्स के जरिए यूजर्स हर चैट के लिए अलग बैकग्राउंड सेट कर सकेंगे या सभी चैट के लिए डिफॉल्ट बैंकग्राउंड भी इस्तेमाल कर सकेंगे.

Signal
  • 2/5

पिछले हफ्ते इस फीचर को सिग्नल के बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया था और अब इसे स्टेबल वर्जन के लिए जारी कर दिया गया है. टीम ने इस डेवलपमेंट को ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही ऐप में नए डेटा मैनेजमेंट ऑप्शन को भी ऐड किया गया है.

Signal
  • 3/5

सिग्नल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि एंड्रॉयड और iOS के वर्जन 5.3 के साथ चैट वॉलपेपर्स को ऐड कर दिया गया है. ये फीचर यूजर्स को चैट में बैकग्राउंड इमेज सेट करने की इजाजत देता है.

Advertisement
Signal
  • 4/5

साथ ही सिग्नल ने ये भी कहा है कि उसने ऐप में कॉल्स के लिए के लिए कम डेटा यूज करने के लिए एक सेटिंग ऐड किया है. इसे यूजर्स कंट्रोल कर सकते हैं. ये डेटा मैनेजमेंट का हिस्सा है. सिग्नल यूजर्स ये तय कर सकते हैं कि वो कॉल्स केवल मोबाइल डेटा पर या WiFi या मोबाइल डेटा पर करना चाहते हैं. यहां नेवर का भी ऑप्शन यूजर्स को मिलेगा.

Signal
  • 5/5

एंड्रॉयड यूजर्स नए सेटिंग के लिए अपने प्रोफाइल पर टैप करें और डेटा एंड स्टोरेज सेलेक्ट करें. वहीं, iOS यूजर्स को डेटा यूसेज के नाम वाला ऑप्शन दिखाई देगा. यहां आपको ऊपर बताए गए तीन ऑप्शन के साथ 'Use less data for calls' सेक्शन दिखाई देगा. साथ ही अब सिग्नल यूजर्स वॉट्सऐप की ही तरह अपने प्रोफाइल में स्टेटस भी ऐड कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement