scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Redmi 10 Prime, Redmi TWS ईयरबड्स भारत में आज होंगे लॉन्च, जानें फीचर्स

Redmi 10 Prime
  • 1/6

Redmi 10 Prime को भारत में आज एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. इसी इवेंट में रेडमी के नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स की भी लॉन्चिंग की जाएगी. शाओमी के इस लॉन्च इवेंट को फैन्स YouTube पर लाइव देख पाएंगे. लॉन्च से पहले चीनी कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन और ईयरबड्स को लेकर जानकारियां भी दी हैं.

 

Redmi 10 Prime
  • 2/6

Redmi 10 Prime और Redmi ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस वर्चुअल इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग रेडमी इंडिया के यूट्यूब चैनल के जरिए की जाएगी.

Redmi 10 Prime
  • 3/6

Redmi 10 Prime के बारे में बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि ये रिब्रांडेड Redmi 10 होगा, जिसे पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत $179 (लगभग 13,300 रुपये) रखी गई थी. उम्मीद है कि भारत में इस फोन की कीमत इसी के आसपास रखी जा सकती है.

Advertisement
Redmi 10 Prime
  • 4/6

अभी तक कंपनी ने Redmi 10 Prime के कुछ ही स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि की है. कंपनी ने बताया है कि इस फोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी. जबकि, Redmi 10 में 5,000mAh की बैटरी दी गई थी. यानी इस अपकमिंग फोन में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलेगा.

 

Redmi 10 Prime
  • 5/6

साथ ही Redmi 10 Prime को लेकर कंपनी ने कंफर्म किया है कि इसमें MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मिलेगा. यही प्रोसेसर Redmi 10 में देखने को मिलता है. साथ ही इस अपकमिंग फोन में होल-पंच डिस्प्ले, एडाप्टिव रिफ्रेश रेट और डुअल माइक्रोफोन्स भी होंगे.

Redmi Earbuds
  • 6/6

इसी तरह Redmi Earbuds की बात करें तो कंपनी ने कहा है कि इसमें क्वॉलकॉम प्रोसेसर और aptX Adaptive कोडेक के लिए सपोर्ट भी मिलेगा. साथ ही TWS ईयरबड्स में डुअल ड्राइवर्स और ब्लूटूथ v5.2 का भी सपोर्ट मिलेगा. साथ ही इसमें टोटल 30 घंटे की बैटरी और टच कंट्रोल्स भी देखने को मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement