कम कीमत में अगर आप एक वर्चुअल रियलिटी हेडसेट चाहते हैं, तो जियो बेहतरीन विकल्प देता है. कंपनी ना सिर्फ सस्ते फोन बल्कि सस्ते VR हेडसेट ऑफर करती है. कंपनी ने साल 2023 में अपना पहला वर्चुअल रियलिटी हेडसेट लॉन्च किया था, जिसका नाम JioDive है. (Photo: Jio)
इसका इस्तेमाल करके आप 360 डिग्री व्यू में मैच और दूसरे कंटेंट देख सकते हैं. इस पर आप 100-inch तक की वर्चुअल स्क्रीन का मजा ले सकते हैं. JioDive VR हेडसेट की कीमत 1399 रुपये है. हालांकि, कंपनी ने 1299 रुपये की कीमत पर इसे लॉन्च किया था. (Photo: ITG)
कंपनी इस पर तीन महीने की वारंटी दे रही है. इस पर आप अलग-अलग स्क्रीन साइज के स्मार्टफोन्स को यूज कर सकते हैं. जियो डाइव में आप 4.7-inch, 5.7-inch और 6.7-inch के फोन यूज कर सकते हैं. (Photo: Jio)
आपका फोन Android 9 या इससे ऊपर के वर्जन पर होना चाहिए. वहीं iOS यूजर्स से पास कम से कम iOS 15 होना चाहिए .इसमें मल्टीपल कंट्रोल दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मुताबिक फोकस सेट कर सकते हैं. (Photo: Jio)
फेस और आंखों के कम्फर्ट का भी इसमें ध्यान रखा गया है. इसमें 360 डिग्री एक्सपीरियंस मिलता है. इसमें 90 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू मिलता है. राइट बॉटम पर दी गई बटन का इस्तेमाल करके आप आसानी से नेविगेट और इंटरैक्ट कर सकते हैं. (Photo: Jio)
JioDive में तीन तरह से एडजस्ट होने वाला स्ट्रैप दिया गया है. इसकी वजह से आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा. इस डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए आपको JioImmerse इंस्टॉल करना होगा. ये ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों पर मिल जाएगा. (Photo: Jio)