scorecardresearch
 

Redmi 11 5G जल्द होगा लॉन्च, लीक हुए फीचर्स, मिलेगी 5000mAh की बैटरी

Xiaomi Redmi 11 5G Leak: रेडमी जल्द ही एक अफोर्डेबल 5G फोन लॉन्च कर सकता है. यह डिवाइस आकर्षक फीचर के साथ आएगा और इसकी कीमत 14 हजार रुपये से कम होगी. यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होगा. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
X
Redmi 11 5G
Redmi 11 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Redmi 11 5G अगले महीने होगा लॉन्च
  • फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है
  • हैंडसेट डुअल कैमरा सेटअप के साथ होगा लॉन्च

अफोर्डेबल प्राइस सेगमेंट में रेडमी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. कंपनी का नया फोन एक अफोर्डेबल 5G डिवाइस होगा, जो जून महीने में लॉन्च हो सकता है. ब्रांड Redmi 11 5G को लॉन्च कर सकता है, जो Redmi 10 के सक्सेसर के रूप में आएगा.

अपकमिंग स्मार्टफोन ब्रांड की नंबर सीरीज में पहला डिवाइस होगा, जो 5G कनेक्टिविटी फीचर के साथ आएगा. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें 5000mAh की बैटरी और 18W की फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है. आइए जानते हैं इस अपकमिंग फोन की खास बातें. 

Redmi 11 5G की कीमत कितनी होगी? 

वैसे तो इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट ही कन्फर्म नहीं हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो डिवाइस 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकता है. यह कीमत डिवाइस के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी.

कंपनी इस फोन को साल 2022 की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है. यानी फोन जून के अंत तक लॉन्च हो सकता है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है. 

Advertisement

क्या हो सकते हैं फीचर्स? 

Redmi 11 5G में भी हमें MIUI देखने को मिलेगा. यह किस एंड्रॉयड वर्जन पर काम कर रहा है, इसकी जानकारी नहीं है. डिवाइस में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 4GB RAM के साथ आता है. स्मार्टफोन में 6.58-inch का Full HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. 

ऑप्टिक्स की बात करें तो इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा लेंस 50MP का होगा. वहीं दूसरा लेंस 2MP का दिया जा सकता है. डिवाइस 5MP के फ्रंट कैमरा के साथ आएगा.

हैंडसेट में 64GB स्टोरेज मिल सकता है. इसमें स्टोरेज एक्सपेंशन का ऑप्शन भी मिलेगा. डिवाइस में कंपनी सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी.

Advertisement
Advertisement