scorecardresearch
 

Xiaomi MI 9 Pro के साथ आ सकता है फोल्डेबल स्मार्टफोन, इसी महीने लॉन्चिंग संभव

Xiaomi इसी महीने अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. टीजर इमेज से हालांकि ये साफ नहीं है, लेकिन 24 सितंबर के इवेंट में कंपनी कुछ नया ला सकती है. 

Advertisement
X
टीजर इमेज
टीजर इमेज

चीन टेक कंपनी Xiaomi चीन में 24 सितंबर को एक इवेंट आयोजित कर रही है. इस दौरान कंपनी Mi सीरीज के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. कंपनी ने एक टीजर पोस्टर जारी किया है जो Mi Mix सीरीज का है. इसे कंपनी Mi Mix Alpha के नाम से लॉन्च करेगी.

टीजर इमेज में कर्व्ड बॉडी वाला स्मार्टफोन दिख रहा है और Round edges दिए गए हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ 100% स्क्रीन-टू बॉडी रेश्यो दुनिया के सामने लाएगी. अब तक किसी भी समार्टफोन में 100% screen to body ratio वाला स्मार्टफोन नहीं आया है.

Mi Mix सीरीज के स्मार्टफोन पहले से ही इनोवेशन के लिए माने जाते हैं. Mi Mix के साथ कंपनी ने पहली बार बिना किसी बेजल की डिस्प्ले का कॉन्सेप्ट लाया था. सेल्फी कैमरा नीचे की तरफ दिया गया था. लेकिन अब चूंकि पंचहोल और पॉप अप सेल्फी कैमरा का ऑप्शन है, इसलिए अब सेल्फी कैमरा के लिए कोई परेशानी नहीं है.

Advertisement

शाओमी कुछ समय पहले से Mi 9 Pro 5G के बारे में बता रही है यानी टीजर्स आ रहे हैं. इसके अलावा Mi Mix 5G भी लॉन्च के लिए तैयार है. इन दोनों स्मार्टफोन्स को चीन में 24 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अब 100% स्क्रीन-टू बॉडी रेश्यो वाले स्मार्टफोन का टीजर जारी किया गया है.

ऐसा भी मुमकिन है कि कंपनी फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दे. क्योंकि टीजर से अभी कन्फ्यूजन बना हुआ है.

हाल ही में चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने भी NEX 3 लॉन्च किया है जिसमें 99.6 स्क्रीन-टू बॉडी रेश्यो दिए जाने का दावा किया गया है. यानी Xiaomi का नया स्मार्टफोन इस पर भी भारी पड़ सकता है. Mi Mix Alpha में वॉटरफॉल दिया जाएगा यानी ये साइड से मुड़ी होगी और यहां भी कुछ फीचर्स मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement