scorecardresearch
 

इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरे के साथ जल्द आ रहा है Vivo Z1 Pro

Vivo Z1 Pro इस सिरीज का भारत में पहला स्मार्टफोन होगा जिसे कंपनी जल्द ही लॉन्च करेगी. कंपनी इसका हाईलाईट इसमें दिया गया  इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा बता रही है. 

Advertisement
X
Vivo टीजर
Vivo टीजर

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo भारत में Vivo Z1 Pro लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने हाल ही में एक टीजर जारी किया था जो Z सिरीज का ही है. भारत में कंपनी ने Vivo Z1 Pro की बिक्री के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनर्शिप की है. यानी इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा.

हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि इसे लॉन्च कब किया जाएगा. लेकिन पूरी उम्मीद है कि इसे इसी महीने में भारत में पेश कर दिया जाएगा. Vivo Z1 Pro की खासियत की बात करें तो कंपनी इसका प्रचार इन डिस्प्ले कैमरा बोल कर कर रही है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरे दिए गए हैं.

Vivo Z1 Pro में Qualcomm Snapdragon 700 सिरीज का प्रॉसेसर दिया जाएगा. यानी ये कंपनी का फ्लैगशिप नहीं है और यह मिड रेंज स्मार्टफोन हो सकता है. इस स्मार्टफोन की बैटरी भी दमदार होने की उम्मीद की जा रही है. कंपनी इसमें अपनी नई फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी भी देने वाली है.

Advertisement

इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा एक तरह से पंच होल डिस्प्ले की तरह ही है जिसे हाल के दिनों में कुछ कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स में यूज किया है. इनमें सैमसंग और हुआवे जैसी कंपनियां शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन Vivo Z5x का ही रिब्रांड वर्जन है जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था.

पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Vivo Z5x  के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 710 प्रॉसेसर दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसमें Android 9 Pie का सपोर्ट दिया गया है. स्टोरेज और रैम की बात करें इसके तीन वेरिएंट है. एक में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है, जबकि दूसरे में 6GB रैम क साथ 64GB मेमोरी हैं. टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी दी गई है.

Advertisement
Advertisement