scorecardresearch
 

5,000mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 6,499 रुपये

Tecno Spark Go 2020 में डुअल रियर कैमरा और 5,000 mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 2GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

Advertisement
X
Tecno Spark Go 2020
Tecno Spark Go 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Tecno Spark Go एक बजट स्मार्टफोन है
  • इसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं और रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर है
  • ये एंड्रॉयड पर चलता है और इसमें 2GB रैम है.

Tecno ने भारत में एक नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च Spark Go 2020 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफ़ोन की क़ीमत 6,499 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफ़ोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

Spark Go 2020 में 6.25 इंच की डॉट नॉच एचडी डिस्प्ले है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है.  कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 27 घंटे तक का टॉक टाइम दे सकती है.

इस स्मार्टफ़ोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है. सेल्फ़ी के लिए इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.

इस स्मार्टफ़ोन में MediaTek Helo A120 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 2GB रैम है और इंटर्नल स्टोरेज 32GB की है. माइक्रो एसडी कार्ड से इसे बड़ा भी सकते हैं.

कैमरे में ऑटो सीन डिटेक्शन, बोके मोड, फ़ेस डिटेक्शन ऑटो फ़ोकस जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफ़ोन में 4X तक ज़ूम का सपोर्ट दिया गया है.

इस फ़ोन में रियर फ़िंगरप्रिंट स्कैनर के साथ सॉफ़्टवेयर बेस्ड फ़ेस अनलॉक फ़ीचर दिया गया है. ये फ़ोन Android 10 बेस्ड कंपनी के कस्टम मोबाइल ओएस पर चलता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement