scorecardresearch
 

Poco M2 Pro की सेल आज, कीमत 13,999 रुपये, साथ हैं ये ऑफर्स

Poco M2 Pro को एक बार फिर से आज भारत में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है.

Advertisement
X
Poco M2 Pro
Poco M2 Pro

Poco M2 Pro को एक बार फिर से आज भारत में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही ये फोन फ्लैश सेल में उपलब्ध होता रहा है. देश में इसकी बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से की जाती है. Poco M2 Pro की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और स्टॉक खाली होने तक जारी रहेगी.

भारत में Poco M2 Pro के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. आज दोपहर 12 बजे से ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. ग्राहकों के लिए ये तीन कलर ऑप्शन- आउट ऑफ द ब्लू, ग्रीन एंड ग्रीनर और टू शेड्स ऑफ ब्लैक में उपलब्ध होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Google अगले साल लॉन्च कर सकता है फोल्डेबल पिक्सल स्मार्टफोन

सेल ऑफर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक बज कार्ड पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक और 1,556 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स दिए जा रहे हैं.

Poco M2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर चलता है और इसमें 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें एक 48MP प्राइमरी कैमरा, एक 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए इसमें होल-पंच कटआउट में 16MP का कैमरा दिया गया है. इसका फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है.

Advertisement
Advertisement