scorecardresearch
 

Moto X Play में मिलेगा 21MP कैमरा और 30 घंटे की बैट्री बैकअप

मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन के बदौलत बाजार में एक बार फिर से पकड़ बनाने में कामयाब रहा है. हाल ही में मोटोरोला ने Moto G (3rd Gen) लॉन्च किया है. अब इस फोन के बाद मोटोरोला ने ट्वीट कर Moto X Play  जल्द लॉन्च होने की खबर दी है.

Advertisement
X
Moto X Play
Moto X Play

मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन के बदौलत बाजार में एक बार फिर से पकड़ बनाने में कामयाब रहा है. हाल ही में मोटोरोला ने Moto G (3rd Gen) लॉन्च किया है. अब इस फोन के बाद मोटोरोला ने ट्वीट कर Moto X Play  जल्द लॉन्च होने की खबर दी है.

मोटोरोला ने ट्वीट में लिखा कि अब 30 घंटे की बैट्री बैकअप और 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ नया Moto X आ रहा है. मोटोरोला ने Moto X के दो वर्जन लॉन्च किए थे, पहला Moto X Original और दूसरा Moto X (2nd Gen). इस फोन में टचलेस कंट्रोल की फीचर थी जिस वजह से इस स्मार्टफोन ने बाजार में काफी चर्चा बटोरी. 

अब खबर यह है कि मोटोरोला Moto X का नया वर्जन Play लॉन्च करने की तैयारी में है . इस फोन को पिछले हफ्ते Zauba वेबसाइट पर देखा गया था जिसके मुताबिक इसका नाम Motorola XT1562 है.

इसके कुछ सैंपल भारत में टेस्टिंग के लिए भी लाए लाए गए हैं. इस वेबसाइट के अनुसार 32GB के 40 डिवाइस आयात किया गया है जिसकी कीमत 22,228 रुपये थी. इस फोन की बाजार में कीमत लगभग 25,400 रुपये तक होने की उम्मीद है.

फीचर्स

  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा कोर 1.7GHz
  • रैम: 2GB
  • कैमरा: 21MP रियर,5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5.5 इंच, फुल एचडी (1920x1080)
  • मेमोरी: 32 GB
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
  • बैट्री: 3,630mAh
देखें ट्वीट

Advertisement
Advertisement