मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन के बदौलत बाजार में एक बार फिर से पकड़ बनाने
में कामयाब रहा है. हाल ही में मोटोरोला ने Moto G (3rd Gen) लॉन्च किया
है. अब इस फोन के बाद मोटोरोला ने ट्वीट कर Moto X Play जल्द लॉन्च होने
की खबर दी है.
मोटोरोला ने ट्वीट में लिखा कि अब 30 घंटे की बैट्री बैकअप और 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ नया Moto X आ रहा है. मोटोरोला ने Moto X के दो वर्जन लॉन्च किए थे, पहला Moto X Original और दूसरा Moto X (2nd Gen). इस फोन में टचलेस कंट्रोल की फीचर थी जिस वजह से इस स्मार्टफोन ने बाजार में काफी चर्चा बटोरी.
अब खबर यह है कि मोटोरोला Moto X का नया वर्जन Play लॉन्च करने की तैयारी में है . इस फोन को पिछले हफ्ते Zauba वेबसाइट पर देखा गया था जिसके मुताबिक इसका नाम Motorola XT1562 है.
इसके कुछ सैंपल भारत में टेस्टिंग के लिए भी लाए लाए गए हैं. इस वेबसाइट के अनुसार 32GB के 40 डिवाइस आयात किया गया है जिसकी कीमत 22,228 रुपये थी. इस फोन की बाजार में कीमत लगभग 25,400 रुपये तक होने की उम्मीद है.
फीचर्स
No more getting dumped by your phone. Your perfect partner is coming with 30 hours of battery backup. #XOMotoX pic.twitter.com/2dJp0C3viI
— Motorola India (@MotorolaIndia) September 6, 2015