Apple कल यानी 14 सितंबर को iPhone 13 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. लॉन्च से पहले Apple एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने कहा है कि iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के 1TB स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा.
Kuo ने अपने लेटेस्ट इनवेस्टर रिपोर्ट में कहा है कि iPhone 13 और iPhone 13 Mini के 64GB स्टोरेज वेरिएंट को बंद किया जा सकता है. इसकी जगह 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया जा सकता है.
Kuo ने ये भी बताया है कि Apple के California Streaming इवेंट में AirPods के अगले वर्जन AirPods 3 को भी लॉन्च किया जा सकता है.
रिसर्च नोट में Kuo ने बताया कि iPhone 13 का सप्लाई चेन शॉर्टेज की वजह से प्रभावित हो सकता है. लेकिन इसका प्रभाव iPhone 13 सीरीज पर लिमिटेड था. iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max चार स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है.
ये 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है. iPhone 13 और iPhone 13 Mini को तीन स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध करवाया जा सकता है. इसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध करवाया जा सकता है.
Apple के California Streaming इवेंट को कंपनी की वेबसाइट और यूट्यूब पर 14 सितंबर को 10:30PM IST से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इस दौरान iPhone 13 सीरीज, Apple Watch Series 7 सीरीज और AirPods 3 को लॉन्च कर सकता है.