scorecardresearch
 

Intex ने लॉन्च किया 3GB रैम वाला Aqua Ace

इंटेक्स ने 3GB रैम वाला Aqua सीरीज एक नया स्मार्टफोन Ace 4G लॉन्च किया है. इस फोन में 64 बिट का MediaTek का क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है.

Advertisement
X
Intex Aqua Ace
Intex Aqua Ace

इंटेक्स ने 3GB रैम वाला Aqua सीरीज एक नया स्मार्टफोन Ace 4G लॉन्च किया है. इस फोन में 64 बिट का MediaTek का क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है.

इस स्मार्टफोन में 5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन की बैट्री 11 से 12 दिन तक का स्टैंडबाई बैकअप देगी. इस फोन की इंटरनल मेमोरी 16GB की होगी जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.

यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन, व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध होगा. बाजार में यह फोन Asus ZenFone 2 को कड़ी टक्कर दे सकता है. इस फोन की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. बाजार में इस कीमत के 3GB रैम वाले 4G स्मार्टफोन कम ही हैं. ऐसे में कंपनी इसकी अच्छी बिक्री की उम्मीद कर रही है.

फीचर्स

  • प्रोसेसर: 1.3 GHz क्वालकॉम MediaTek MT6735
  • रैम: 3GB DDR3
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5 इंच Super AMOLED फुल एचडी
  • मेमोरी: 16GB
  • बैट्री: 2,300 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
  • कनेक्टिविटी: Dual SIM, 4G, 3G, Bluetooth, WiFi 802.11 b/g/n,GPS

Advertisement
Advertisement