इंटेक्स ने 3GB रैम वाला Aqua सीरीज एक नया स्मार्टफोन Ace 4G लॉन्च किया
है. इस फोन में 64 बिट का MediaTek का क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है.
इस स्मार्टफोन में 5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन की बैट्री 11 से 12 दिन तक का स्टैंडबाई बैकअप देगी. इस फोन की इंटरनल मेमोरी 16GB की होगी जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन, व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध होगा. बाजार में यह फोन Asus ZenFone 2 को कड़ी टक्कर दे सकता है. इस फोन की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. बाजार में इस कीमत के 3GB रैम वाले 4G स्मार्टफोन कम ही हैं. ऐसे में कंपनी इसकी अच्छी बिक्री की उम्मीद कर रही है.
फीचर्स