अगर आपके स्मार्टफोन में स्टोरेज की भारी कमी हो गई है तो शायद इसमें WhatsApp आपकी मदद कर सकता है. जाहिर है आप WhatsApp यूज करते हैं तभी ये तरीका आपके काम आएगा. आप में से कई इस तरीके बारे में जानते भी होंगे, लेकिन जो नहीं जानते उन्हें ये जान लेना चाहिए.
WhatsApp यूज करते हैं तो मुमकिन है आप कई ग्रुप्स में भी होंगे. कुछ ग्रुप्स को आपने म्यूट कर दिया होगा. फैमिली ग्रुप, ऑफिस ग्रुप, दोस्तों का ग्रुप, पुराने स्कूल फ्रेंड्स का ग्रुप, ऑफिस के भी कई अलग अलग ग्रुप्स होते हैं. इन ग्रुप कई लोग होते हैं और मैसेज, फोटोज, वीडियोज और जिफ की भरमार लगी होती है.
कुछ ग्रुप्स से निकलना आप अफोर्ड नहीं कर सकते हैं और कुछ ग्रुप्स में रहना आपकी जरूरत होती है. ऐसे में आप कुछ ग्रुप्स को म्यूट कर देते हैं, लेकिन वो फिर भी आपके स्मार्टफोन की मेमोरी की खपत करता है. आम तौर पर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में. आईफोन में भी ऐसा होता है.
अपने स्मार्टफोन की मेमोरी बूस्ट के लिए WhatsApp की तरफ देखें – यानी ये स्टेप्स फॉलो करें
--- WhatsApp ओपन करें, सेटिंग्स में जाएं.
--- Data and Storage usage पर टैप करें, यहां आपको एक लिस्ट दिखेगी
--- लिस्ट में एक Photos, Audio, Videos, Documents जैसे ऑप्शन्स मिलेंगे
--- सबसे नीचे Storage Usage मिलेगा.
--- Storage Usage पर टैप करें अब यहां एक लंबी लिस्ट दिखेगी.
--- इस लिस्ट में कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप चैट्स द्वारा खपत की गई स्टोरेज दिखेगी.
--- आम तौर पर सबसे ऊपर, सबसे ज्यादा स्टोरेज खपत करने वाली लिस्ट होगी.
--- इस लिस्ट में जो भी आपके काम का नहीं है, जिन ग्रुप्स की आपको जरूरत नहीं है, जिन चैट्स की जरूरत नहीं है आप उसे यहां से डिलीट कर सकते हैं.
--- डिलीट करने के लिए लिस्ट में उस चैट को टैप करें, नीचे Manage दिखेगा, इस पर टैप करें
--- अब आप सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपको क्या डिलीट करना है. फोटोज, वीडियोज, जिफ, डॉक्यूमेंट्स --- Clear ऑप्शन पर टैप करें.
इस तरह से आप अपने स्मार्टफोन की मेमोरी की खपत WhatsApp के सहारे कुछ हद तक कम कर सकते हैं. आपमें से कई लोगों ये फीचर पता होगा, लेकिन Laziness की वजह से ऐसा करते नहीं और मेमोरी बूस्ट करने के लिए कुछ जरूरी चीजें WhatsApp से डिलीट कर देते हैं. डिलीट करना है तो गैरजरूरी चीजें करें.