scorecardresearch
 

iPhone 12 Pro लीक: बड़ी बैटरी, नया कैमरा, 120Hz डिस्प्ले और इंप्रूव्ड Face ID

iPhone 12 Leaks: रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 12 सीरीज में कई नए फीचर्स दिए जाएंगे. जाहिर है नया प्रोसेसर होगा, लेकिन इस बार नया कैमरा सेटअप और 120Hz डिस्प्ले दिया जाएगा.

Advertisement
X
Apple iPhone 11
Apple iPhone 11

सितंबर में आम तौर पर Apple के नए iPhone लॉन्च होते हैं. लेकिन इस बार स्थिति थोड़ी अलग है, कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है. ऐसे में शायद इस बार कंपनी बिना किसी फिजिकल इवेंट के ही नए आईफोन लॉन्च करेगी.

iPhone 12 से जुड़े लीक्स आने शुरू हो चुके हैं और ताजा जानकारी के मुताबिक iPhone 11 सीरीज के मुकाबले कंपनी iPhone 12 में कुछ बड़े बदलाव करने जा रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 12 सीरीज में 120Hz की डिस्प्ले मिलेगी. चूंकि अब लगभग सभी बड़ी कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में 90Hz से 120Hz की डिस्प्ले दे रही हैं, इसलिए ऐपल पर भी दबाव है.

दावा किया जा रहा है कि iPhone 12 Pro में 4,000mAh की बैटरी होगी, आपको बता दें कि iPhone 11 Pro Max में 3,969mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisement

डिस्प्ले की बात करें तो iPhone 12 सीरीज में 6.1 और 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रो मोशन स्क्रीन्स में डायनैमिक रिफ्रेश रेट स्विचिंग दिया जाएगा जिससे आप 60Hz से 120Hz में स्विच कर सकते हैं.

iPhone 12 सीरीज के साथ कंपनी इंप्रूव्ड फेस आईडी लेकर आएगी. दावा किया गया है कि इस बार फेस आईडी में इस तरह से सेंसर डिजाइन किया जाएगा ताकि वाइडर रेंज फेस एंगल से फोन को अनलॉक किया जा सके.

टिप्स्टर ने कहा है कि iPhone 12 Pro के रियर कैमरे में भी इस बार बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा. इस बार कंपनी LiADR यानी लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग स्कैनर दिया जाएगा, दरअसल इससे बेहतर ऑटोफोकस और ऑगेमेंटेड रियलिटी संभव होगा.

Advertisement
Advertisement