scorecardresearch
 

T20 WC, Semi Final: सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों के नाम तय, अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड का मैच तय करेगा चौथी टीम

टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों का नाम तय हो गया है. साउथ अफ्रीका की टीम शनिवार को इंग्लैंड को 131 से कम के स्कोर पर रोकने से नाकाम रही, ऐसे में वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

Advertisement
X
T20 WC: David Warner
T20 WC: David Warner
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आखिरी दौर में पहुंचा टी-20 वर्ल्डकप
  • साउथ अफ्रीका भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर

T20 WC, Semi Final Teams: टी-20 वर्ल्डकप अब अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का नाम तय हो गया है. अभी तक सिर्फ तीन टीमों का नाम तय हुआ है और चौथा नाम न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच के बाद पता चलेगा. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. 

शनिवार को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में ये तय हो गया कि ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में जा रही है. साउथ अफ्रीका अगर इंग्लैंड को 131 से कम के स्कोर में रोकने में कामयाब रहती, तो वह सेमीफाइनल की रेस में आ सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. साउथ अफ्रीका ने मैच जरूर जीता, लेकिन वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई. 

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें... (6.11.2021 तक)

•    पाकिस्तान – 4 जीत (NRR: +1.065 )
•    इंग्लैंड – 4 जीत (NRR: +2.464)     
•    ऑस्ट्रेलिया – 4 जीत (NRR: +1.216)

सेमीफाइनल में अब ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है. जबकि इंग्लैंड का मुकाबला किससे होगा, ये अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के बाद तय होगा. अगर रविवार के मैच में अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है, तब भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता खुला रहेगा. 

ऐसे में भारत को नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा, ताकि वह सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ले. लेकिन अगर न्यूजीलैंड मैच में अफगानिस्तान को हरा देती है, तब टीम इंडिया का पत्ता कट जाएगा. ऐसे में इंग्लैंड का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो सकता है. 

प्लेऑफ की तारीख

सेमीफाइनल 1 : 10 नवंबर, अबुधाबी (शाम 7.30 बजे)
सेमीफाइनल 2 : 11 नवंबर, दुबई (शाम 7.30 बजे)
फाइनल: 14 नवंबर, दुबई  (शाम 7.30 बजे)

साउथ अफ्रीका के लिए जीत भी काम ना आई

इस अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 190 जैसा पहाड़ स्कोर खड़ा किया था, मैच में जीत भी हो गई लेकिन वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई. उसके लिए इंग्लैंड का 131 से कम स्कोर पर आउट होना जरूरी था, लेकिन इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड मैच जीत जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने आखिरी ओवर में हैट्रिक ली, इंग्लैंड 179 रन ही बना पाया. 
 


 

Advertisement
Advertisement