T20 WC, Ind Vs NZ: टी-20 वर्ल्डकप में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है. भारत ने इस मैच में भी टॉस गंवा दिया है और न्यूजीलैंड ने पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. इस बड़े मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार और सूर्यकुमार यादव नहीं खेल रहे हैं. जबकि इस बार ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है. विराट कोहली के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव की पीठ में कुछ तकलीफ है.
भारत की प्लेइंग-11: ईशान किशन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
🚨 Team News 🚨
— BCCI (@BCCI) October 31, 2021
2⃣ changes for #TeamIndia as Ishan Kishan & Shardul Thakur are named in the team. #T20WorldCup #INDvNZ
Follow the match ▶️ https://t.co/ZXELFVZhDp
Here's our Playing XI 🔽 pic.twitter.com/6xDKILf9lr
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: मार्टिन गुप्टिल, डी. मिचेल, केन विलियमसन, जेम्स निशम, डी. कॉनवे, ग्लेन फीलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढी, टीम साउदी, एडम मिलन, ट्रेंट बोल्ट
Match 28. India XI: I Kishan, R Sharma, KL Rahul, V Kohli, R Pant, H Pandya, R Jadeja, S Thakur, M Shami, V Chakaravarthy, J Bumrah https://t.co/KzmYmA0dFP #INDvNZ #T20WorldCup
— BCCI (@BCCI) October 31, 2021
टॉस के वक्त क्या बोले विराट कोहली?
टॉस के वक्त कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो बॉलिंग ही चुनते. हमें इस मैच में सॉलिड स्टार्ट चाहिए, विकेट जल्दी नहीं खोना है ताकि आखिर में ज्यादा रन बनाए जा सके. हमारे पास ऐसे बॉलर्स हैं, जो विकेट ले सकते हैं लेकिन उसके लिए बल्लेबाजों को स्कोर बनाना होगा. विराट कोहली ने कहा कि लंबे ब्रेक में सभी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस की है.
बदलाव को लेकर विराट कोहली बोले कि सूर्यकुमार यादव की पीठ में दिक्कत है, इसलिए उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया गया. बीसीसीआई की ओर से बयान जारी किया गया है कि सूर्यकुमार यादव को मेडिकल टीम ने आराम करने के लिए कहा है, इसलिए वह ग्राउंड में नहीं हैं और होटल में ही रुके हैं.