scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

जब खेल के मैदान पर बिन बुलाए मेहमानों ने मारी एंट्री

जब खेल के मैदान पर बिन बुलाए मेहमानों ने मारी एंट्री
  • 1/12
खेल के मैदान पर यूं तो बड़ी प्रतिस्पर्धा होती है. इस दौरान सबका ध्यान खिलाड़ियों पर होता है, लेकिन कई बार मैदान पर कोई और भी होता है जिस पर सबका ध्यान चला जाता है. हम आपको मिलवा रहे हैं ऐसे ही कुछ मेहमानों से जो जब मैदान पर आए तो थम गया खेल...
जब खेल के मैदान पर बिन बुलाए मेहमानों ने मारी एंट्री
  • 2/12
इसे कहते हैं जागरुक दर्शक. खेल में इनकी दिलचस्पी देखते ही बनती है.
जब खेल के मैदान पर बिन बुलाए मेहमानों ने मारी एंट्री
  • 3/12
हैंड्स अप! खेल के बीच में मैदान पर आने की सजा इस छुटकू को कुछ यूं मिली.
Advertisement
जब खेल के मैदान पर बिन बुलाए मेहमानों ने मारी एंट्री
  • 4/12
तुम किस टीम में हो भाई? शायद यही पूछ रहा है यह खिलाड़ी इस कुत्ते से.
जब खेल के मैदान पर बिन बुलाए मेहमानों ने मारी एंट्री
  • 5/12
विंटर ओलंपिक चल रहा था, खेल रोमांच पर था कि अचानक मैदान पर धमाकेदार ढंग से प्रवेश किया इन जनाब ने. अच्छी बात यह रही कि यह साहब पूरे मैदान का चक्कर काटकर शरीफों की तरह चलते बने.
जब खेल के मैदान पर बिन बुलाए मेहमानों ने मारी एंट्री
  • 6/12
यूं तो IPL के दौरान खिलाड़ी हवा में गेंद पकड़ने के लिए लपकते हैं लेकिन इन जनाब ने उछाल मारी मैदान में आए इस डॉगी को पकड़ने के लिए. 2009 में चेन्नई बनाम मुंबई के मैच में चर्चा का विषय खेल के अलावा यह बिन बुलाया मेहमान भी रहा.
जब खेल के मैदान पर बिन बुलाए मेहमानों ने मारी एंट्री
  • 7/12
मैदान पर हमेशा अपनी मजबूत टांगों का इस्तेमाल करने वाले फुटबॉलर भी इस मासूम बिल्ली को मैदान में भागता देख रुक गए. इन्हें बकायदा हाथ से उठाकर मैदान से बाहर पहुंचाया गया.
जब खेल के मैदान पर बिन बुलाए मेहमानों ने मारी एंट्री
  • 8/12
स्वीडन में गोल्फ टूर्नामेंट का फाइनल कुछ देर के लिए थम गया. आखिर एक पूरा परिवार जो मैदान से गुजर रहा था.
जब खेल के मैदान पर बिन बुलाए मेहमानों ने मारी एंट्री
  • 9/12
फुटबॉल के मैदान पर इस नए मेहमान ने खेल को थोड़ी देर के लिए थाम दिया. गोलकीपर उसे मैदान से बाहर जाने का इशारा कर रहे हैं और यह नेवला अपनी बेफिक्र चाल में चला जा रहा है.
Advertisement
जब खेल के मैदान पर बिन बुलाए मेहमानों ने मारी एंट्री
  • 10/12
रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा से यूं तो उनके विरोधी काफी खौफ खाते हैं, लेकिन इस पक्षी को उनसे जरा भी डर नहीं लगा और उसने मारिया को खूब छकाया.
जब खेल के मैदान पर बिन बुलाए मेहमानों ने मारी एंट्री
  • 11/12
सफेद सिर वाला यह गिद्ध इटालियन सीरीज के एक मैच के दौरान जब मैदान में गोता खाने लगा तो थोड़ी देर के लिए सभी की निगाहें इस शाही उड़ान पर टिक गईं.
जब खेल के मैदान पर बिन बुलाए मेहमानों ने मारी एंट्री
  • 12/12
अब जरा मिलिए इन जनाब से. नन्हा सा यह खरगोश मैदान के बीचो-बीच दौड़ लगाने लगा और इसे बड़ी स्क्रीन पर देख दर्शकों ने तालियां बजानी शुरू कर दी.
Advertisement
Advertisement