मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार को सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) का आगाज हो गया. लीग का पहला मैच सोहेल खान की 'मुंबई हीरोज' और रितेश देशमुख की टीम 'वीर मराठी' के बीच खेला गया. इस मैच के दौरान सोहेल पत्नी और बेटे के साथ नजर आए तो रितेश भी पत्नी के साथ दिखे. तो आइए देखते हैं और कौन-कौन से सितारे उतरे मैदान पर....
रितेश देशमुख का बेटा भी अपने पापा की टीम 'वीर मराठा' को चीयर करने पहुंचा.
मैच के दौरान सोहेल खान बेटे निर्वान के साथ.
मलाइका अरोड़ा खान भी मैच देखने पहुचीं.
मलाइका कैमरे के सामने टी-शर्ट पर लिखे अपने नाम की ओर इशारा करती हुईं.
हाल ही में मां बनी जेनेलिया भी अपने पति रितेश की टीम को चीयर करने पहुंचीं.
हुमा कुरैशी जेनेलिया के साथ मस्ती करते हुए.
ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में भले ही रितेश और सोहेल की टीम का एक-दूसरे से मुकाबला था, लेकिन मैच के बाद ये दोनों बड़े प्यार से फोटो एक-दूसरे के साथ दिखाई दिए.
बिपाशा बसु भी इस इवेंट में अपनी फिल्म ‘अलोन’ को प्रमोट करने करण के साथ पहुंचीं.
अरबाज खान भी अपने भाई की टीम का चीयर करने पहुंचे.
अनिल कपूर हमेशा की तरह कूल लुक में नजर आए.
टीम को चीयरअप करते अनिल कपूर, बिपाशा और करण.
बॉबी देओल भी इस मैच में नजर आए. बॉबी के इस दाढ़ी वाले लुक को आपने शायद पहले न देखा हो.
नेहा धूपिया भी अपने फ्रेंड्स की टीमों का हौसला बढ़ाती दिखीं.
बॉलीवुड के सितारों की टीम को चीयर करने के लिए सोफी चौधरी भी पहुंचीं.
वरुण धवन भी इस इवेंट में नजर आए.