भारतीय टीम की इस शानदार जीत के हीरो रहे स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा. जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया, साथ ही पूरी सीरीज में बेहतर गेंदबाजी के लिए 'मैच ऑफ द सीरीज' से भी नवाजा गया. मिश्रा ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 15 विकेट झटके. भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 50 ओवर में 270 रनों की चुनौती रखी थी. लेकिन कीवी टीम सिर्फ 79 रनों पर ऑल आउट हो गई.
भारतीय टीम की इस शानदार जीत के हीरो रहे स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा. जिसके
लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया, साथ ही पूरी सीरीज में बेहतर
गेंदबाजी के लिए 'मैच ऑफ द सीरीज' से भी नवाजा गया. मिश्रा ने इस सीरीज में
सबसे ज्यादा 15 विकेट झटके.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली. इससे पहले वो पूरी सीरीज में फेल रहे थे. रोहित ने अपनी इस पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए.
विराट कोहली ने भी शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने बेहतरीन 65 रनों की पारी खेली. कोहली ने अपनी इस पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. इस सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 358 रन बनाए हैं. जिसमें उनकी 154 रनों की शतकीय पारी भी शामिल है.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 41 रनों की पारी खेली. धोनी ने अपनी इस पारी में चार चौके और एक छ्क्का लगाया. उन्होंने कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. इस सीरीज में उन्होंने 192 रन बनाए. जिसमें 80 रन की बेहतरीन पारी शामिल है.
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक खास अंदाज में मैदान पर उतरे हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने बड़े गर्व के साथ पहली बार अपनी मां के नाम की जर्सी पहनी है. भारतीय टीम के हर खिलाड़ी की टीशर्ट के पीछे उनकी मां का नाम लिखा है. इसके पीछे का तर्क ये है कि हर किसी के जीवन में मां का योगदान सबसे बड़ा होता है, तो सिर्फ पिता का नाम ही लेकर मैदान में क्यों उतरा जाए.
न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट झटके. इसके अलावा जैम्स नीशाम और मिशेल सैंटनर ने एक-एक विकेट लिया.
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल बिना खाता खोले आउट हुए. उन्हें भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आउट किया. पूरी सीरीज में गप्टिल कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके.
अमित मिश्रा के अलावा भारतीय युवा स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने दो विकेट झटके. उन्होंने कप्तान केन विलियम्सन और मिशेल सैंटनर को आउट किया.
उमेश यादव ने और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया. यादव ने न्यूजीलैंड के खेमें में सबसे पहले सेंध लगाई. उन्होंने मार्टिन गप्टिल को शून्य पर चलता किया.