मुस्तफिजुर रहमान को इस सीरीज के दौरान 13 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
मुस्तफिजुर रहमान ने पूरी सीरीज के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए. मुस्तफिजुर पहले दो वनडे मैचों में 11 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने.
उन्होंने ब्रायन विटोरी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह रिकॉर्ड बनाया. ब्रायन विटोरी ने 2011 में अपने होमग्राउंड पर बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले दो इंटरनेशनल वनडे मैचों में 10 विकेट लिए थे.
बांग्लादेश के सतखिरा जिले में जन्में मुस्तफिजुर ने बल्लेबाज के तौर पर खेलना शुरू किया था. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज से पहले मुस्तफिजुर टेनिस बॉल से बल्लेबाज के तौर पर ही खेलते थे.
ये इत्तेफाक ही है कि जिस ग्राउंड पर मुस्तफिजुर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया उसी ग्राउंड पर पहली बार उनका खेल नोटिस किया गया था.
अपने होमटाउन के लिए अंडर-17 टूर्नामेंट के लिए वो शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में ट्रायल के लिए आए. इसी मैदान पर उनकी प्रतिभा को पहली पहचान मिली.
जल्द ही मुस्तफिजुर ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की पेस फाउंडेशन में एनरोल किया. इसी दौरान वहां मौजूद कोचों की मुस्तफिजुर पर नजर गई.
इसके बाद मुस्तफिजुर को बांग्लादेश अंडर-19 टीम के लिए नेट पर गेंदबाजी के लिए बुलाया गया.
फिर क्या था मुस्तफिजुर अपने प्रदर्शन के दम पर अंडर-19 टीम के रेग्युलर सदस्य बन गए.
मुस्तफिजुर की सफलता के पीछे उनके परिवार का बड़ा हाथ है. मुस्तफिजुर के बड़े भाई उन्हें अपनी बाइक पर बैठाकर रोज ट्रेनिंग सेंटर ले जाते थे. मुस्तफिजुर का ट्रेनिंग सेंटर उनके घर से करीब 40 किमी. दूर था.
अप्रैल 2014 में खुलना डिवीजन की ओर से मुस्तफिजुर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था.
अपने पहले फर्स्ट क्लास सीजन में मुस्तफिजुर ने 18.03 की औसत से 26 विकेट चटकाए थे.
इस सीरीज में मुस्तफिजुर ने लगातार तीनों मैचों में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आउट किया.
मुस्तफिजुर लगातार 2 मैचों में मैन ऑफ द मैच चुने गए.
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच के जरिए मुस्तफिजुर ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की.
इतनी जल्दी इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें शामिल किए जाने पर कई लोगों को ऐतराज था लेकिन उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 20 रन खर्चकर 2 विकेट लिए थे. वो दो विकेट मोहम्मद हफीज और शाहिद अफरीदी के थे.
मुस्तफिजुर स्लोअर ऑफकटर गेंद बहुत खूबसूरती से फेंकते हैं. स्लोअर ऑफकटर ही मुस्तफिजुर का 'ब्रह्मास्त्र' भी है.
स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में बैन झेल चुके पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को मुस्तफिजुर अपना रोल मॉडल मानते हैं.
तीन मैचों की वनडे सीरीज में 13 विकेट लेने वाले मुस्तफिजुर दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं.