Paris Olympics 2024 Day 3 Roundup: पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन भारत ने ब्रॉन्ज मेडल के साथ खाता खोला. यह मेडल शूटिंग में स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने दिलाया. मगर तीसरे दिन (29 जुलाई) यानी सोमवार को भारत दूसरा मेडल जीतने के करीब आकर चूक गया. शूटिंग में स्टार निशानेबाज रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता ने निराश किया.
ब्रॉन्ज दिलाने वाली मनु भाकर ने एक बार फिर मेडल की उम्मीद जगा दी है. मनु और सरबजोत सिंह की टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच यानी शूट-ऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज मेडल मैच में आज (30 जुलाई) उतरेंगी. उनके जोड़ीदार सरबजोत सिंह होंगे. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से होगा. बहरहाल, पहले जानते हैं भारत के लिहाज से कैसा रहा तीसरे दिन का खेल...
सात्विक-चिराग की क्वार्टरफाइनल में एंट्री
बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है. दरअसल, चिराग-सात्विक का सोमवार को होने वाला ग्रुप-स्टेज मैच रद्द हो गया.
वर्ल्ड नंबर-3 सात्विक-चिराग को अपने दूसरे ग्रुप गेम में जर्मनी के मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल से भिड़ना था. मगर लैम्सफस के घुटने में चोट लगने के बाद सीडेल ने नाम वापस ले लिया. ऐसे में चिराग-सात्विक को फायदा मिला और क्वार्टरफाइनल में एंट्री हुई.
मनु-सरबजोत साधेंगी ब्रॉन्ज पर निशाना
मनु भाकर और सरबजोत सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे. मनु-सरबजोत 580 के स्कोर के साथ कांस्य पदक शूट-ऑफ के लिए क्वालिफाई किया. ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनु-सरबजोत का सामना 30 जुलाई को कोरियाई खिलाड़ियों से होगा.
मगर दूसरी ओर रिदम सांगवान और अर्जुन चीमा ने निराश किया है. रिदम-अर्जुन की टीम इस इवेंट के मेडल राउंड में जगह नहीं बना पाई. अर्जुन-रिदम 576 अंक हासिल करके 10वें स्थान पर रहे और बाहर हो गए.
बैडमिंटन से अच्छी खबर नहीं
बैडमिंटन में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी ने भी देश को निराश किया. यह जोड़ी अपने दूसरे ग्रुप मैच में हार गई. अश्विनी-तनीषा को नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा के हाथों 11-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा.
रमिता फाइनल में चूकीं, इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल
रमिता जिंदल सोमवार को वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट का फाइनल मुकाबला खेलने उतरी थीं, जहां वो सातवीं पोजीशन पर रहीं. रमिता ने कुल 145.3 अंक हासिल किए. कोरिया की बान ह्योजिन ने गोल्ड, हुआंग युटिंग (चीन) ने सिल्वर और गोग्निएट ऑड्रे (स्विट्जरलैंड) ने ब्रॉन्ज हासिल किया.
स्टार शूटर पृथ्वीराज अभी 17वें नंबर पर काबिज
मेन्स ट्रैप इवेंट क्वालिफिकेशन के दूसरे राउंड में पृथ्वीराज टोंडईमान ने 25 का शानदार स्कोर बनाया. वे 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं. अभी 3 राउंड और बाकी हैं. इस इवेंट में 30 शूटर्स भाग ले रहे हैं.
तीसरे दिन तक पेरिस ओलंपिक में मेडल टेबल
| देश | गोल्ड | सिल्वर | ब्रॉन्ज | कुल मेडल |
| जापान | 6 | 2 | 4 | 12 |
| फ्रांस | 5 | 8 | 3 | 16 |
| चीन | 5 | 5 | 2 | 12 |
| ऑस्ट्रेलिया | 5 | 4 | 0 | 9 |
| भारत | 0 | 0 | 1 | 1 |
हारकर भी अर्जुन बाबुता ने जीता दिल
भारत को मेन्स 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अर्जुन बाबुता से मेडल की उम्मीद थी, हालांकि वह कुछ ही अंकों से मेडल से चूक गए. अर्जुन ने चौथा स्थान हासिल किया. एक समय अर्जुन मेडल जीतने की स्थिति में थे, लेकिन कुछ गलत शॉट ने उनका खेल खराब कर दिया.
आखिरी शॉट में वह केवल 9.5 अंक जुटा पाए. अर्जुन 20 शॉट में से सिर्फ दो मौके पर 10 से कम का स्कोर बना पाए. चीन के लीहाओ शेंग ने इस इवेंट का गोल्ड जीता. लीहाओ शेंग ने 252.2 अंक स्कोर किया और ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया. स्वीडन के विक्टर लिंडग्रेन ने 251.4 अंकों के साथ सिल्वर, जबकि क्रोएशिया के मैरिसिक मीरान ने 230 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता.
हॉकी में भारत ने ड्रॉ खेला
भारत-अर्जेंटीना का मैच 1-1 से ड्रॉ पर छूटा है. अर्जेंटीना के लिए मैको कैसेला ने 22वें मिनट में गोल दागा. वहीं भारत के लिए कप्तान हरमप्रीत सिंह ने खेल के 59वें मिनट में अहम गोल दागा. भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले में 30 जुलाई को आयरलैंड से भिड़ेगी.
लक्ष्य सेन की शानदार जीत
बैडमिंटन में भारत के लिए अच्छी खबर है. लक्ष्य सेन ने ग्रुप स्टेज के अपने दूसरे मैच में जूलियन कैरेगी (वर्ल्ड नबंर- 52) को 21-19, 21-14 से हराया. सेन अब ग्रुप L के अपने आखिरी मैच में 31 जुलाई को जोनाथन क्रिस्टी का सामना करेंगे.
तीरंदाजी में भारतीय टीम मेडल की रेस से बाहर
तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम को हार का सामना करना पड़ा है. क्वार्टर फाइनल में भारत को तुर्की के हाथों 2-6 से हार का सामना करना पड़ा. तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव की तिकड़ी क्वार्टर फाइनल में हार गई. इससे पहले महिला टीम को भी क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
क्वार्टर फाइनल में भारतीय तीरंदाजों का प्रदर्शन
धीरज बोम्मादेवरा: 7 10 8 9 10 9 9 7 : 69 अंक
तरुणदीप राय: 9 8 8 8 9 10 9 9 : 70 अंक
प्रवीण जाधव: 10 9 9 10 8 9 10 10 : 75 अंक
चौथे दिन भारत का एक ही मेडल मैच
पेरिस ओलंपिक में मंगलवार को चौथे दिन भारत का एक ही मेडल मैच रहने वाला है. यह मुकाबला शूटिंग में मनु भाकर और सरबजोत सिंह का मिक्स्ड टीम इवेंट में होने वाला है. यह ब्रॉन्ज मेडल मैच है. यदि मनु-सरबजोत की टीम जीतती है, तो भारत के खाते में दूसरा ब्रॉन्ज मेडल होगा. ग्रुप स्टेज में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मैच आयरलैंड से होने वाला है.