Tokyo Olympics में Gold Medal Winner India के Neeraj Chopra का Pakistan भी Fan हो गया है, Pakistan के Javelin Thrower Arshad Nadeem का एक कथित Tweet Viral है, जिसमें वो Neeraj को अपना आदर्श बता रहे हैं. बता दें कि अरशद नदीम ने एक इंटरव्यू में कहा कि नीरज चोपड़ा ने रविवार को समापन समारोह के दौरान उनसे मुलाकात की और निराशा व्यक्त की कि वह (अरशद नदीम) पदक नहीं जीत जीत सके. अरशद नदीम ने टोक्यो में 'द न्यूज' को बताया था कि, "जब हम समापन समारोह के लिए जा रहे थे, नीरज चोपड़ा मेरे पास आए और कहा कि यह दुर्भाग्य था कि मैं मैं फाइनल में अच्छा थ्रो नहीं कर पाया." वहीं Neeraj ने भी ऐसा कुछ कहा कि Pakistan के लोग Neeraj की तारीफों के पुल बांधने लगे. देखिए ये रिपोर्ट.