scorecardresearch
 

IPL: KKR की लगातार दूसरी जीत पर नजर, ये है दोनों टीमों की Playing XI

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के पांचवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. केकेआर की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया.

Advertisement
X
KKR की टीम में नहीं किया गया कोई बदलाव (फाइल फोटो)
KKR की टीम में नहीं किया गया कोई बदलाव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच मुकाबला
  • केकेआर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
  • मुंबई इंडियंस की टीम में किया गया एक बदलाव

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के पांचवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. केकेआर की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया. सनराइजर्स हैदराबाज के खिलाफ जो 11 खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे, उनपर फिर से भरोसा जताया गया है. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम में एक बदलाव किया गया है. ओपनर क्विंटन डिकॉक की टीम में वापसी हुई है. आरसीबी के खिलाफ 49 रन बनाने वाले क्रिस लिन को टीम में जगह नहीं मिली है.

KKR और मुंबई इंडियंस का इस सीजन का ये दूसरा मैच है. KKR ने पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था. उसने डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम को मात दी थी. वही, मुंबई इंडियंस को पहले मैच में आरसीबी के हाथों शिकस्त मिली थी.  

मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी

आईपीएल में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 27 मुकाबले हुए हैं. मुंबई ने 21 मैच जीते हैं, जबकि कोलकाता को 6 में सफलता मिली. पिछले 5 मैचों में भी मुंबई का पलड़ा भारी रहा. उसने 4 मैच जीते.  

दरअसल, केकेआर के इरादे पांच बार की चैम्पियन मुंबई से पुराना हिसाब चुकता करने के होंगे. मुंबई के खिलाफ पिछले 12 में से केकेआर ने सिर्फ एक मैच जीता है.   
 

Advertisement

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

कोलकाता नाइट राइडर्स : इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह. 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, डिकॉक, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, पीयूष चावला, मार्को जेनसेन.

 

Advertisement
Advertisement