दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान और टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के दूसरे चरण में व्यस्त हैं. पंत के नेतृत्व में दिल्ली की टीम आईपीएल के इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में नजर रही है. दिल्ली कैपिटल्स 11 में से 8 मैच जीतकर 16 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है. वह प्लेऑफ में पहुंचने के करीब है.
इस बीच, आईपीएल की इस फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें पंत और पिछले सीजन तक टीम की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर अपने बचपन के किस्से साझा कर रहे हैं.
वीडियो में पंत ने खुलासा किया वह और उनके दोस्त ईंटों से विकेट खड़ा करते थे और उसके बाद मैच खेलते थे. पंत ने कहा, 'मेरे गृहनगर रूड़की में मेरे घर के पास एक खुला मैदान था. आसपास कोई न कोई निर्माण कार्य चलता रहता था. हम कंस्ट्रक्शन साइट से ईंटें लाते थे और उनके विकेट बनाकर मैच खेलते थे.'
#TeamHaiTohMazaaHai aur saath main bahut saari memories bhi banti hain 🤗
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 30, 2021
Let @ShreyasIyer15, @RishabhPant17, and @avesh_6 take you back to some fun cricketing times they've experienced growing up 💙#YehHaiNayiDilli #IPL2021 @Dream11 pic.twitter.com/03PgfwOYAc
उन्होंने आगे कहा, 'बल्ला मेरा होता था और अक्सर आउट होने के बाद मैं मैदान से भाग जाता था.' वहीं, श्रेयस अय्यर ने कहा कि बच्चों को ये नहीं पता होता था कि क्रिकेट सही तरीके से कैसे खेलते हैं और वे झगड़ा करते थे. मैं उस झगड़े का मजा लेता था.
अय्यर ने कहा कि बचपन में मैं जब क्रिकेट खेलता था तो मुझे झगड़ा देखने में बहुत मजा आता था, क्योंकि कोई भी वास्तव में खेलना नहीं जानता था. वे एक दूसरे से लड़ते थे. यह निश्चित रूप से यादगार पलों में से एक है.
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक 91 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 116.66 का रहा है. बता दें कि अय्यर कंधे में चोट के कारण आईपीएल-14 के पहले चरण में नहीं खेले थे.