भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारत लौटे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खिलाड़ी तिलक वर्मा ने मैच के दौरान महसूस किए गए दबाव और चुनौतियों पर बात की. उन्होंने बताया कि दूसरी पारी में कम स्कोर और मुश्किल पिच पर टीम ने वापसी की. खिलाड़ी ने कहा कि उनके दिमाग में हमेशा देश सबसे ऊपर रहता है और वे देश के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.