scorecardresearch
 

Team India in South Africa: ‘ओए, चप्पल’, विवाद में घिरे कोहली की प्लेयर्स संग मस्ती, ईशांत के बैग में झांकने लगे

विराट कोहली इस वक्त लगातार विवादों में फंसे हुए हैं. पहले कप्तानी गई और बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो उन्होंने धमाके किए उससे हर किसी की नज़र उनपर ही है. इस बीच टीम इंडिया जब अफ्रीका पहुंची, तब कोहली मज़ाकिया मूड में नज़र आए.

Advertisement
X
Virat Kohli
Virat Kohli
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली की प्लेयर्स संग मस्ती
  • साउथ अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया

Team India in South Africa: कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट संकट और भारतीय क्रिकेट में कप्तानी के बवाल के बीच टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच गई है. भारतीय टीम को यहां तीन टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलनी है, जिसके बाद एक वनडे सीरीज भी होगी. इस बीच टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली जो लगातार निशाने पर हैं, वह मज़ाकिया मूड में नज़र आए.

BCCI ने टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका पहुंचने का एक वीडियो जारी किया, जिसमें फ्लाइट में विराट कोहली सबसे पहले ईशांत शर्मा के साथ मज़े करने लगे. उन्होंने गलत स्पेलिंग को लेकर ईशांत के साथ मज़े लिए तो बाद में उनके बैग में ही झांकना शुरू कर दिया.

विराट कोहली जब ईशांत के बैग में झांकने लगे, तबके उनके सामान को लेकर मज़े लिए. विराट ने कहा कि इस बंदे के बैग में सबकुछ है, चप्पल-चार्जर-शेकर सबकुछ है. कोहली ने मजे लिए कि ऐसा बैग मैंने पहली बार देखा है, जो ये वाला बैग लेकर जाएगा वो दुनिया में कहीं भी भाग सकता है.

बता दें कि विराट कोहली के लिए ये दौरा काफी स्पेशल होने जा रहा है. वह यहां पर अपना सौवां टेस्ट मैच खेलेंगे, लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही काफी विवाद होने लगे. साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंचने से पहले विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया. 

इसके बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो बातें की, उसपर लगातार विवाद हुआ. कोहली के मुताबिक, उनसे किसी ने टी-20 कप्तानी ना छोड़ने की बात नहीं की. जबकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का दावा था कि वह खुद कोहली से ऐसा ना करने की अपील कर चुके थे.   

Advertisement

 


 

 

Advertisement
Advertisement