Team India Practice T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम ने दो हफ्ते बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आगाज कर दिया है. पर्थ में पहुंचने के साथ ही भारतीय टीम ने अपना पहला ट्रेनिंग सेशन भी शुरू कर दिया है. इसकी जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दी है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए फैन्स का पर्थ के स्टेडियम में स्वागत किया है. बीसीसीआई ने पोस्ट में लिखा, 'हैलो, पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) स्टेडियम में स्वागत है.' बता दें कि भारतीय टीम एक दिन पहले ही पर्थ पहुंची है.
पर्थ स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंची टीम
बीसीसीआई ने आगे लिखा, 'टीम इंडिया अपने पहले ट्रेनिंग सेशन के लिए यहां (WACA) पहुंच चुकी है.' भारतीय बोर्ड ने WACA स्टेडियम का फोटो भी शेयर किया है. इस फोटो में सभी भारतीय खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए मैदान में दिखाई दे रहे हैं. भारतीय टीम को यहां दो प्रैक्टिस मैच भी खेलना है. इन दोनों मैचों का प्रबंध बीसीसीआई ने ही किया है.
भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से है, लेकिन वहां के माहौल में ढलने के लिए टीम कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ऑफिशियल मैच से पहले कुल 4 वॉर्म-अप मैच खेलेगी, जिसमें दो आईसीसी के वॉर्म-अप मैच होंगे, जबकि बाकी दो की व्यवस्था बीसीसीआई ने खुद की है जो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाएंगे.
Hello and welcome to WACA 🏟 #TeamIndia are here for their first training session. pic.twitter.com/U79rpi9u0d
— BCCI (@BCCI) October 7, 2022
चोट से परेशान है टीम इंडिया
बता दें कि भारतीय टीम की वर्ल्डकप से पहले चोट के कारण चिंताएं बढ़ाई हुई हैं. जसप्रीत बुमराह कमर में चोट की वजह से वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं. दीपक हुड्डा भी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, जबकि अर्शदीप सिंह भी कमर में दर्द की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी20 मैच नहीं खेल पाए थे.
टीम इंडिया ने अभी जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट तय नहीं किया है. माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर या उमरान मलिक में से किसी एक को रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.
टी20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है...
वॉर्म-अप मैच
• वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन: 10 अक्टूबर
• वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन: 12 अक्टूबर
• बनाम ऑस्ट्रेलिया: 17 अक्टूबर
• बनाम न्यूजीलैंड: 19 अक्टूबर
ऑफिशियल शेड्यूल:
• भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर, दोपहर 1.30 बजे (मेलबर्न)
• भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, 27 अक्टूबर, दोपहर 12.30 बजे (सिडनी)
• भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर, शाम 4.30 बजे (पर्थ)
• भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवंबर, दोपहर 1.30 बजे (एडिलेड)
• भारत बनाम ग्रुप बी विनर, 6 नवंबर, दोपहर 1.30 बजे (मेलबर्न)
टी20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.