पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. रविवार (6 नवंबर) को एडिलेड ओवल में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पांच विकेट से मात देकर यह उपलब्धि हासलि की. अब सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा. वैसे पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने का द्वार नीदरलैंड की साउथ अफ्रीका पर जीत के चलते खुला. अगर साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला नहीं गंवाया होता तो बाबर ब्रिगेड सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाती.
पाकिस्तानी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट किया था कि पाकिस्तान भगवा के चलते सेमीफाइनल में पहुचने में कामयाब रही. गौरतलब है कि नीदरलैंड की जर्सी का रंग भगवा (Orange) है और इसके चलते ही वेंकटेश प्रसाद ने यह ट्वीट किया था.
भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रही
पाकिस्तान के अलावा ग्रुप-2 से भारत ने भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. भारतीय टीम ने सुपर-12 स्टेज में कुल पांच मुकाबले खेले जिसमें उसे चार मैचों में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा. यानी कि उसने कुल आठ अंक हासिल कर टॉप स्थान हासिल किया. ग्रुप-2 में भारत के बाद पाकिस्तान की टीम रही जिसने तीन मैच जीतकर छह प्वाइंट कमाए. साउथ अफ्रीका पांच अंकों के साथ तीसरे और नीदरलैंड चौथे नंबर पर रहा. अगले दो पायदानों पर क्रमश: बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीम रही.
क्लिक करें- भारत की धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल में अब इंग्लैंड से भिड़ंत, जान लें शेड्यूल और टीमें
....जब वेंकटेश प्रसाद ने सोहेल से लिया बदला
उधर वेंकटेश प्रसाद की बात करें तो उन्हें 1996 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी प्लेयर आमिर सोहेल के साथ हुई लड़ाई के लिए याद किया जाता है. बेंगलुरु में हुए उस मुकाबले में आमिर सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद को ऑफ साइड में चौका मारने के बाद अपना आपा खो दिया. दरअसल, सोहेल ने अपने बैट से इशारा करते हुए एक बार फिर उसी दिशा में शॉट खेलने की बात कही. वेंकटेश प्रसाद की अगली गेंद पर उस शॉट को दोहराने के प्रयास में सोहेल चकमा खा गए और गेंद स्टंप पर जा लगी. इसके बाद वेंकटेश प्रसाद ने सोहेल को पवेलियन लौट जाने का इशारा किया था.
वेंकटेश प्रसाद का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
53 साल वेंकटेश प्रसाद ने भारत के लिए कुल 161 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर 196 विकेट हासिल किए. वहीं 33 टेस्ट मैच में उनके नाम पर 96 विकेट दर्ज हैं. वेंकटेश प्रसाद ने वनडे इंटरनेशनल में एक बार जबकि टेस्ट क्रिकेट में सात बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए. वेंकटेश प्रसाद रिटायरमेंट के बाद बतौर कोच अपनी सेवाएं देते आए हैं. वह भारतीय टीम के बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं.