scorecardresearch
 

Hardik Pandya: 'मांकड़िंग' के सपोर्ट में उतरे हार्दिक पंड्या, बोले- खेल भावना की परवाह नहीं

पिछले महीने दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में चार्ली डीन को मांकड़िंग किया था. उस वाकये के बाद से क्रिकेट जगत में इस नियम को लेकर बहस चल रही है. अब इस बहस में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी मांकड़िंग को लेकर चल रहे बहस में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
X
हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या

क्रिकेट जगत में मांकड़ रन-आउट को लेकर बहस जारी है. अब इस बहस में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी शामिल हो गए हैं. हार्दिक पंड्या ने बिना गेंद फेंके गेंदबाजी छोर पर बल्लेबाजों को रन आउट (मांकड़िंग) करने का समर्थन करते हुए कहा कि वह इस मामले में खेल भावना की परवाह नहीं करते और बल्लेबाजों को क्रीज से ज्यादा आगे निकलने से बचना चाहिए. यानी कि विपक्षी बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा क्योंकि पंड्या आने वाले दिनों में इस तरह से खिलाड़ियों को रन-आउट कर सकते हैं.

... हार्दिक पंड्या ने कही ये बात

आईसीसी रिव्यू पोडकास्ट में हार्दिक ने कहा, 'व्यक्तिगत तौर पर मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. अगर मैं क्रीज से बाहर निकलता हूं और कोई मुझे रन आउट करता है तो यह मेरी गलती है. वह फायदे के लिए नियमों का सहारा ले रहा है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. इसमें हमें किसी बहाने का सहारा लेने से बचना चाहिए. इसे समझना काफी सरल है कि यह नियमों का हिस्सा है. ऐसे में खेल भावना की परवाह नहीं करनी चाहिए.'

दीप्ति ने चार्ली को किया था चलता

मांकड़िंग' को एक समय खेल में अनुचित माना जाता था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अब नियमों में बदलाव कर इसे रन आउट का वैध तरीका करार दिया है. मांकड़िंग का मुद्दा उस समय तूल पकड़ा था जब भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड दौरे में सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में चार्ली डीन को गेंदबाजी छोर पर रन आउट किया था.

Advertisement

अपनी क्रिकेट महत्वाकांक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर हार्दिक पंड्या ने कहा, 'जब से मैंने चोट से वापसी की है तब से मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा हूं. अगर मैं कुछ हासिल करना चाहता हूं, तो यह इस खेल में उत्कृष्टता है. हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में गेंद और बल्ले से ऑलराउंड खेल दिखाया था.'

मांकड़िंग को अब माना जाता है रन आउट

आईसीसी के मुताबिक अब मांकड़िंग रन आउट करना उचित है. आईसीसी ने इस साल मांकड़िग को लॉ 41.16 (अनुचित) खेल से रन-आउट नियम (38) में शिफ्ट कर दिया था. मतलब यह है कि अब मांकड़िंग करना खेल भावना के विरुद्ध नहीं माना जाता है. एक अक्टूबर से यह नया नियम लागू हो चुका है.

मांकड़िंग के मुताबिक जब गेंदबाज को लगता है कि नॉन-स्ट्राइकर एंड का बल्लेबाज बॉल के डिलीवर होने से पहले ही अपनी क्रीज से बहुत पहले बाहर निकल रहा है तो गेंदबाज नॉन-स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज को रन आउट कर सकता है. 

जब आईपीएल 2019 में रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड़िंग किया था, जिसके बाद उनकी खेल भावना पर सवाल खडे हुए थे. उस विकेट के बाद से वह मुकाबला पूरी तरह से पलट गया था. अब अश्विन और बटलर दोस्त बन चुके हैं और दोनों ने आईपीएल 2022 में  राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए एक साथ क्रिकेट खेला था.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement