इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन मार्च-अप्रैल में खेला जा सकता है. इसके लिए 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होना तय किया गया है. दो नई फ्रेंचाइजी समेत सभी 10 टीमों ने अपनी तैयारी को लेकर कमर कस ली है. इस मेगा ऑक्शन को लेकर खिलाड़ियों में भी खाफी उत्साह नजर आ रहा है.
इसी बीच साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम में ऑक्शन को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ओपनर केएल राहुल, तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और स्पिनर युजवेंद्र चहल बात करते दिख रहे हैं. इसमें चहल ने राहुल और शार्दुल के जमकर मजे भी लिए.
वीडियो में तीनों प्लेयर्स की बातचीत
वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीनों प्लेयर किसी रेस्टोरेंट में खाना खा रहे हैं. इसी दौरान तीनों को बात करते हुए सुन सकते हैं. शार्दुल सबसे पहले केएल राहुल से पूछते हैं कि आईपीएल में आप लोगों का बजट कितना है मेरे लिए? इस पर राहुल बोले हैं- बेस प्राइस. तभी युजवेंद्र चहल बीच में बोल उठते हैं कि भगवान के लिए बजट नहीं होता ब्रो. यहां चहल भगवान शार्दुल को कह रहे हैं, क्योंकि वे Lord Shardul नाम से फेमस हैं.
केएल राहुल करेंगे लखनऊ की कप्तानी
पिछले सीजन में पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी करने वाले केएल राहुल अब अगले सीजन से नई टीम लखनऊ की कमान संभालते नजर आएंगे. लखनऊ ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपए में अपने पाले में किया है. राहुल के अलावा मार्कस स्टोयनिस और रवि बिश्नोई अभी लखनऊ टीम का हिस्सा हैं.
शार्दुल और चहल पर लग सकती है बड़ी बोली
वहीं, शार्दुल ठाकुर पिछले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते नजर आए थे. नए सीजन के लिए चेन्नई टीम ने शार्दुल को रिटेन नहीं किया है. जबकि युजवेंद्र चहल पिछले सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल रहे थे. तब विराट कोहली टीम के कप्तान थे. उन्होंने कप्तानी छोड़ दी है. साथ ही RCB ने चहल को रिटेन भी नहीं किया. ऐसे में शार्दुल और चहल को मेगा ऑक्शन में खरीदने के लिए सभी टीमें पूरा जोर लगाएंगी.