scorecardresearch
 

Eng Vs Ind: प्लेइंग 11 से अश्विन बाहर, सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत हो गई है. बुधवार को नॉटिंघम टेस्ट का पहला दिन है, जिसमें भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. इंग्लैंड की कंडीशन को देखते हुए टीम इंडिया में अहम बदलाव किए गए हैं.

Advertisement
X
प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए अश्विन (BCCI)
प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए अश्विन (BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत
  • प्लेइंग 11 में रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत हो गई है. बुधवार को नॉटिंघम टेस्ट का पहला दिन है, जिसमें भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. इंग्लैंड की कंडीशन को देखते हुए टीम इंडिया में अहम बदलाव किए गए हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर किया गया है, जबकि उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है. 

इंग्लैंड में भारतीय टीम की बल्लेबाजी अक्सर लड़खड़ाती नज़र आई है, ऐसे में बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए ये कदम उठाया गया है. साथ ही इंग्लैंड में स्विंग का फायदा उठाने के लिए शार्दुल ठाकुर के रूप में एक तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर को मौका दिया गया है.  

रविचंद्रन अश्विन को बाहर करने पर सोशल मीडिया पर भी रिएक्शन सामने आने लगे हैं. पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपने ट्वीट में एक फनी रिएक्शन दिया. वसीम जाफर ने नासिर हुसैन का चौंकने वाली तस्वीर पोस्ट की और फैसले पर हैरानी जताई. कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी इस मसले पर ट्वीट किया और बताया कि इस मैदान पर अधिकतर विकेट पेसर्स के हाथ में गए हैं.

 

भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज 

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: रॉरी बर्न्स, डी. सिब्ली, जैक क्रॉली, जो रूट, जॉन बेयरस्ट्रो, डेनिएल लॉरेंस, जॉस बटलर, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
 

 

 

Advertisement
Advertisement