scorecardresearch
 

India vs England Semi final T20 World Cup: दिनेश कार्तिक और युजवेंद्र चहल की होगी वापसी! भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने दिए सेमीफाइनल में बदलाव के संकेत

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड से होगा. ये मैच गुरुवार को एडिलेड में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने खास तैयारियां शुरू कर दी हैं. साथ ही द्रविड़ ने इस मैच में बड़े बदलाव के भी संकेत दिए हैं.

Advertisement
X
Dinesh Karthik and Rishabh Pant (Getty)
Dinesh Karthik and Rishabh Pant (Getty)

India vs England Semi final T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल के लिए धमाकेदार अंदाज में क्वालिफाई किया है. सुपर-12 के अपने ग्रुप-2 में टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई करने वाली भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड से होना है.

इंडिया और इंग्लैंड के बीच ये सेमीफाइनल मैच गुरुवार (10 नवंबर) को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने खास तैयारियां शुरू कर दी हैं. साथ ही द्रविड़ ने इस मैच में बड़े बदलाव के भी संकेत दिए हैं.

कार्तिक और चहल को मिल सकता है मौका

द्रविड़ ने कहा है कि एडिलेड की परिस्थिति के मुताबिक भारतीय प्लेइंग-11 में जरूरी बदलाव किए जाएंगे. ऐसे में देखा जाए तो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है, क्योंकि एडिलेड की पिच आमतौर पर स्लोअर बॉलर्स की मददगार होती है. साथ ही अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की भी टीम में वापसी हो सकती है. जबकि ऋषभ पंत को फिर बैठाया जा सकता है.

15 खिलाड़ियों में से किसी को भी मौका मिल सकता है

Advertisement

द्रविड़ ने मीडिया से कहा, 'मुझे लगता है कि हमारी 15 सदस्यीय स्क्वॉड के लिए हम पूरी तरह से ओपन माइंड हैं. हमें विश्वास है कि जो भी इस 15 सदस्यीय टीम में शामिल है, वह हमें कमजोर नहीं बनाएगा. हमने ऐसी स्क्वॉड चुनी है. मैं फिर वही बात कहूंगा कि हम वहां (एडिलेड) जाएंगे और देखेंगे. मैंने आज कुछ मैच (एडिलेड के मैदान पर) देखे और मैं जानता हूं कि वहां ट्रेक थोड़ा स्लो है. वहां ग्रिप्ड है. थोड़ी टर्न भी है. हम एडिलेड में पूरी तरह से नई पिच पर खेल रहे होंगे.'

स्थिति और पिच के हिसाब से ही प्लेइंग-11 उतारेंगे द्रविड़

भारतीय कोच ने कहा, 'हम बांग्लादेश के खिलाफ जिस पिच पर खेले थे, ईमानदारी से कहूं तो वहां कोई स्पिन नहीं थी. यह एक अलग ही तरह का विकेट था. एडिलेड में भी ऐसी ही अलग तरह की पिच होगी. मेरा मानना है कि मैं एक मैच के बाद यहां नहीं बैठ सकता और वहां क्या होगा ये भविष्यवाणी कर सकता हूं. हमारे पास कुछ दिन हैं अभी. हम वहां जाकर पिच देखेंगे और उसके बाद क्या कर सकते हैं, इस पर विचार करेंगे.'

द्रविड़ ने कहा, 'बिल्कुल, यदि यह पिच स्लो है, तो हम उसी स्थिति के लिहाज से खेलेंगे. यदि हमें लगता है कि व थोड़ी अलग पिच होगी, तो हमें उस मैच के लिहाज से एक टीम बनानी होगी.' यानि द्रविड़ के बयान से साफ है कि वह और टीम मैनेजमेंट एडिलेड की मौजूदा स्थिति और पिच के हिसाब से ही प्लेइंग-11 उतारेंगे.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

 

Advertisement
Advertisement