पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गए हैं. बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में एक ओवर फेंका. ये पहली बार हुआ कि बाबर आजम ने टेस्ट क्रिकेट में बॉलिंग की हो, बस फिर क्या सोशल मीडिया पर इसको लेकर मीम्स बनाने शुरू कर दिए.
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले जा रहे टेस्ट मैच में बाबर आजम की टीम मजबूत स्थिति में है. पाकिस्तान ने पहली पारी में 300 रन बनाए, जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 87 रनों पर खत्म हो गई. इसी पारी के दौरान बाबर आजम ने भी एक ओवर डाला और सिर्फ एक रन दिया.
Name: Babar Azam
— h-m-m-a-d (@iamhmmad1) December 7, 2021
Specialist in Cover drives,
Part time bowling #BANvPAK pic.twitter.com/ccVwPXgQ52
बाबर आजम टीम के सबसे बढ़िया बल्लेबाज हैं, कप्तानी भी कर रहे हैं और अब बॉलिंग करने भी आ गए. ऐसे में लोगों ने बाबर आजम की तारीफ की, साथ ही मजे लेने भी शुरू कर दिए. लोगों ने लिखा कि बाबर आजम सबकुछ कर रहे हैं, हर चीज़ में वही एक्सपर्ट बन गए हैं.
Babar Azam after Doing Batting , Bowling, fielding & Captaincy ;
— Ayemanmalik01🇵🇰 (@Ayemanmalik01) December 7, 2021
May Expert Hoon mere ko Sab Ata Hai 😂🤩😎#BabarAzam #PSL7 #Cricket #PAKvBAN #PakvWI pic.twitter.com/UKhwcL9Ohr
बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा ये दूसरा टेस्ट मैच है. पहले मैच में पाकिस्तान की आठ विकेटों से जीत हुई थी. दूसरे टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश की टीम फॉलोऑन खेल रही है, दूसरी पारी में भी बांग्लादेश की हालत खराब है.