पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को लेकर साथी विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने एक बड़ा खुलासा किया है. रिजवान ने बताया कि किस तरह मैनेजमेंट ने रमजान के दौरान बाबर आजम पर विज्ञापन के दौरान कोल्ड ड्रिंक पीने का दबाव बनाया था. इस पर बाबर ने उन्हें यह विज्ञापन ही छोड़ने की धमकी दे डाली थी.
बाबर को लेकर रिजवान ने कहा, 'कैमरे के सामने अब और क्या तारीफ करूं में उसकी. वह अच्छा इंसान है. उसका लक्ष्य पाकिस्तान टीम को और ऊंचाइयों पर लेकर जाना है. वह अपने वतन के लोगों से प्यार करता है. इसके अलावा भी मैं क्रिकेट से हटकर उसके बारे में एक बात बताना चाहता हूं.'
'बाबर की कई पर्सनल बातें हैं, मैं बता नहीं सकता'
रिजवान ने कहा, 'पूरी दुनिया बाबर के कवर ड्राइव की फैन है, लेकिन उसकी कई ऐसी पर्सनल बातें हैं, जो मैं बता नहीं सकता. हाल ही में उसने एक बड़ी कुर्बानी दी है. एक विज्ञापन के दौरान उससे (बाबर) से एक अजीब सी डिमांड की थी, लेकिन उसने हिम्मत दिखाई और मना कर दिया. चलिए मैं बता ही देता हूं कि पेप्सी (कोल्ड ड्रिंक) का विज्ञापन चल रहा था और तब रमजान भी था.'
'यह इतनी छोटी बात नहीं, जितनी आसानी से मैंने कहा'
पाकिस्तानी विकेटकीपर ने कहा, 'तब विज्ञापन के दौरान बाबर से कोल्ड ड्रिंक पीने की डिमांड की थी, लेकिन तब उसने साफ धमकी भरे लहजे में कह दिया था कि मैं विज्ञापन छोड़ सकता हूं, लेकिन पी नहीं सकता. यह इतनी छोटी बात नहीं है, जितनी आसानी से मैंने यह कह दी है. लेकिन उसकी यह कुर्बानी काफी बड़ी थी. उसके पास अच्छा ऑफर था, लेकिन उसने इतनी हिम्मत दिखाई. बड़ी बात है.'
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने ही घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मैच 8 जून को खेला जाएगा. सीरीज के सभी मैच मुल्तान में ही होंगे.